'हम हर जगह रायता फैला देंगे...', वोट चोरी के आरोपों को लेकर कंगना रनौत का विपक्ष पर तगड़ा हमला

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 06:00 PM

bjp mp kangana ranaut attack on rahul gandhi election commission vote

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के बर्ताव पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बात से खफा है कि देश लगातार तरक्की कर रहा है। कंगना ने संसद में बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन और...

नेशनल डेस्क : बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के बर्ताव पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बात से खफा है कि देश लगातार तरक्की कर रहा है। कंगना ने संसद में बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन और चुनाव आयोग पर लगे वोट चोरी के आरोपों को तमाशा बताया।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है, फिर भी वह वोटरों का अपमान कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कंगना ने कहा, "देख रहे हैं कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है। उन्होंने किस तरह से लोगों और वोटर्स का अपमान किया। जिन वोटरों का नाम बताया गया था, वे भी भारी संख्या में इस बात पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। राहुल गांधी की बेइज्जती हो चुकी है और उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ चुकी हैं।"

#WATCH | BJP MP Kangana Ranaut says, "Election Commission has reprimanded Rahul Gandhi, that he insulted people and voters. Rahul Gandhi has dishonoured the voters he named. Despite such reprimanding, they (INDIA bloc MPs) did drama here today. So, you can understand that if they… pic.twitter.com/dtbNqA9FhA

— ANI (@ANI) August 18, 2025


'सत्ता नहीं मिली तो काम नहीं होने देंगे'
कंगना ने आगे कहा, "इतनी कड़ी फटकार लगने के बाद भी राहुल गांधी ने जो संसद में तमाशा किया, उससे साफ होता है कि उन्हें लगता है कि अगर उन्हें सत्ता नहीं मिली तो वे काम नहीं होने देंगे। वे हर जगह अशांति फैलाएंगे। जब इन्हें मौका मिला था, तब भ्रष्टाचार किया गया। अब देश तरक्की कर रहा है तो विपक्ष को दुख हो रहा है। जनता भी इसे देख रही है और यही कारण है कि ये चुनाव नहीं जीत पाएंगे।" कंगना रनौत की यह प्रतिक्रिया विपक्ष के संसद में विरोध प्रदर्शन और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के बीच आई है, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!