Edited By Mansa Devi,Updated: 13 Dec, 2025 03:44 PM

निवेश करने के मामले में जोखिम से बचना और सही विकल्प चुनना हर किसी की प्राथमिकता होती है। अगर आप बिना किसी जोखिम के अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है।
नेशनल डेस्क: निवेश करने के मामले में जोखिम से बचना और सही विकल्प चुनना हर किसी की प्राथमिकता होती है। अगर आप बिना किसी जोखिम के अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है। खासकर पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम ऐसी योजना है, जिसमें नियमित निवेश से आप ब्याज के जरिए काफी मोटी राशि जुटा सकते हैं।
ब्याज से बनेगा मोटा फंड
सरकार द्वारा संचालित यह योजना पूरी तरह से रिस्क-फ्री है। RD स्कीम के तहत आप हर महीने सिर्फ 5,000 रुपये जमा करके 5 साल में लगभग 3,56,830 रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं, जिसमें सिर्फ ब्याज से ही लगभग 56,830 रुपये कमाए जा सकते हैं।
बैंक FD से बेहतर ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में आपको सालाना 6.7% ब्याज मिलता है, जो कई बैंक FD योजनाओं से अधिक है। यह ब्याज तिमाही आधार पर जमा किए गए निवेश पर लागू होता है, जिससे आपके पैसे तेजी से बढ़ते हैं।
कैसे होगा कैलकुलेशन
इस योजना में आप हर महीने 5,000 रुपये जमा करेंगे। 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड के दौरान आपका कुल निवेश 3 लाख रुपये होगा और ब्याज के तौर पर 56,830 रुपये जुड़ेंगे। इस हिसाब से कुल फंड 3,56,830 रुपये तक पहुंच जाएगा। अगर आप इसे 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो कुल निवेश 6 लाख रुपये होगा और ब्याज के तौर पर 2,54,272 रुपये मिलेंगे। 10 साल के अंत में आपका कुल फंड 8,54,272 रुपये तक पहुंच जाएगा।