लोकसभा उपसभापति पद के लिए भाजपा का जगन मोहन रेड्डी को ऑफर

Edited By Yaspal,Updated: 12 Jun, 2019 10:42 PM

bjp offers jagan mohan reddy s post for lok sabha deputy chairman

भाजपा लोकसभा में उपाध्यक्ष पद किसी मित्रवत दल को देने को तैयार है लेकिन इस मामले पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सूत्रों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। भगवा पार्टी अगले सप्ताह अपने फैसले को अंतिम रूप दे सकती है जब मोदी सरकार के

नई दिल्लीः भाजपा लोकसभा में उपाध्यक्ष पद किसी मित्रवत दल को देने को तैयार है लेकिन इस मामले पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सूत्रों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। भगवा पार्टी अगले सप्ताह अपने फैसले को अंतिम रूप दे सकती है जब मोदी सरकार के दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद 17 जून से संसद का पहला सत्र शुरू होगा।

ऐसी खबरें हैं कि भाजपा उपाध्यक्ष का पद वाईएसआर कांग्रेस या बीजद को देने की पेशकश कर सकती है। दोनों दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने भी पद के लिए अपना दावा जताया है। भाजपा ने मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

विपक्षी पार्टी के सांसद को डिप्टी स्पीकर का पद देने की परंपरा के तहत एनडीए ने साल 2014 में एआईएडीएमके को प्रस्ताव दिया था और एम थंबीदुरई को डिप्टी स्पीकर बनाया गया था। तब एआईएडीएमके, एनडीए का हिस्सा नहीं थी। हालांकि बाद में वह भाजपा के साथ हो गई। तब एआईएडीएमके लोकसभा सीटों पर जीत के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!