राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार, अब करणपुर में भी खिलेगा कमल : जोशी

Edited By Rahul Singh,Updated: 25 Dec, 2023 09:17 PM

bjp s double engine government in rajasthan says cp joshi

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी ने दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और अब करणपुर विधानसभा चुनाव में भी कमल खिलेगा। जोशी आज श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी...

जयपुर : राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी ने दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और अब करणपुर विधानसभा चुनाव में भी कमल खिलेगा। जोशी आज श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा कर भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बूथ सम्मेलन और किसान संवाद कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया और भाजपा जिला कार्यालय श्रीगंगानगर में पत्रकार से भी संवाद किया। उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।  

पूरा देश वीर बाल दिवस पर इन दोनों वीरों को याद करेगा

जोशी ने अपने चुनावी दौरे के दौरान कहा कि चुनाव संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा ने राजस्थान की जनता से जो वादे किए थे उन्हे पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है और सुशासन, प्रगतिशील, सशक्त, विकसित, सुद्दढ़ एवं स्वस्थ राजस्थान की कल्पना को लेकर आगे बढ़ रहें है। उन्होंने कहा कि मोदी जैसा करिश्माई नेतृत्व ही ऐतिहासिक निर्णय ले सकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''कांग्रेस अब तक उस औरंगजेब का महिमामंडन करती आई है जिसने धर्म परिवर्तन नहीं करने पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को बहुत ही छोटी उम्र में जिन्दा दीवार में चुनवा दिया था। मोदी सरकार ने पहली बार दोनों वीर साहबजादों के नाम से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया। अब पूरा देश वीर बाल दिवस पर इन दोनों वीरों को याद करेगा।''       

उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा, ''अटलजी ने राजनैतिक कौशल से जनमानस पर अमिट छाप छोडी है। आज पूरा देश उनकी जयन्ती सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है। अटलजी ऐसे लोकप्रिय नेता थे जिनकी विपक्ष के लोग भी तारीफ करते थे। उनका फोकस हमेशा गांव, गरीब और किसान पर रहा। उनके शासन में किए गए पोकरण परमाणु विस्फोट से दुनिया में भारत का सर उंचा हुआ। विपरीत परिस्थितियों में देश ने कारगिल युद्ध जीता, शहीदों के शव को उनके गांव भेजने की परम्परा शुरू कर शहीदों को सम्मान दिया, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, संचार नीति, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट काडर् योजना, सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत हुई साथ ही जनजाति आयोग का गठन होने से जनजाति वर्ग के कल्याण की शुरूआत हुई। अटलजी ने ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की शुरूआत की।''      

जोशी ने कहा कि मोदी अटलजी के पदचिह्नों पर चलते हुए ही देश को मजबूती देने का काम कर रहें है। मोदी सरकार में प्रत्येक ग्राम पंचायत में फाईबर केबल के माध्यम से कनेक्टिविटी शुरू हुई जिससे जनता तक योजनाएं पहुंच रही है और लेन देन सुलभ हो पाया है, देश में जितने केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय नहीं है उससे ज्यादा जनजाति क्षेत्र के बच्चों के लिए उन्नत और गुणवत्ता वाले एकलव्य विद्यालय खुले है, भारतीय सेना हर तरह से मजबूत हो रही है, आज भारत ब्रिटेन को पछाडकर दुनिया की पांचवी बडी अर्थव्यवस्था बना है और मोदीजी के नेतृत्व में शीघ्र ही भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में दस्तक दे रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!