'शक्ति टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही BJP', संजय राउत का केंद्र पर हमला

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Mar, 2024 12:42 PM

bjp spreading false propaganda rahul gandhi  shakti  comment raut

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘‘शक्ति'' टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है।

नेशनल डेस्क: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘‘शक्ति'' टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक' में राउत ने कहा कि मुंबई में रैली के दौरान राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महज एक मुखौटा है और विपक्ष को उनके पीछे की ‘‘शक्ति'' से लड़ना होगा।

राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, ‘‘राहुल का मतलब ‘धन शक्ति' था जिसके खिलाफ विपक्ष को लड़ना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कहा कि यह हिंदुत्व और नारी शक्ति पर हमला है। खुद को भगवान विष्णु का अवतार मानने वाले लोगों को राहुल गांधी के ‘शक्ति' हमले से झटका लगा और उन्होंने राहुल के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया। इस झूठे प्रचार तंत्र के पीछे भी कोई शक्ति है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा एक मनोरोगी बन गई है।''

राउत ने यह भी पूछा कि रोगियों के इलाज से कमाई करने वाले एक अस्पताल को चुनावी बॉण्ड क्यों खरीदने पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘यशोदा सुपर स्पैशियिलिटी हॉस्पिटल ने अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 के बीच 162 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड खरीदे। कोविड-19 महामारी के दौरान कौन-सी पार्टी एक अस्पताल से चंदा ले रही थी? कोविड-19 केंद्र और ‘खिचड़ी' मामलों की जांच कर रही एजेंसियों को इस अस्पताल तथा भाजपा के संबंधों की भी जांच करनी चाहिए।''
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!