तिरंगे में लिपटा करुणानिधि का पार्थिव शरीर, अंतिम श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे PM मोदी

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Aug, 2018 02:35 PM

body of karunanidhi wrapped in a tricolor

द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को अंतिम विदाई देने के लिए आज सुबह यहां राजाजी हॉल में बड़ी संख्या में लोगों की कतारें लग गईं। करुणानिधि का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ...

चेन्नईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रमुक प्रमुख दिवंगत एम.करूणानिधि को आज यहां राजाजी हॉल में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मोदी ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उन्होंने द्रमुक प्रमुख की पत्नी रजति और बेटे एम के स्टालिन सहित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। विशेष विमान से दिल्ली से यहां पहुंचे मोदी के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के राज्य इकाई के नेताओं के अलावा द्रमुक एवं अन्नाद्रमुक के नेता भी थे।
PunjabKesari
पीएम ने कुछ देर रजति से बातचीत की। उन्होंने द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन से भी कुछ बातचीत की और उनके पीठ पर हाथ रख कर उन्हें सांत्वना दी। जाते समय मोदी ने करूणानिधि की बेटी कनिमोझी से भी बात की।
PunjabKesari
 वहीं अपने प्रिय नेता को विदाई देने के लिए आज सुबह यहां राजाजी हॉल में बड़ी संख्या में लोगों की कतारें लग गईं। करुणानिधि का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
PunjabKesari
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, लोकसभा के उपसभापति एम थंबीदुरई, राज्य के वरिष्ठ मंत्री, एएमएमके नेता और आरके नगर से विधायक टीटीवी दिनाकरण, सुपरस्टार रजनीकांत और उनके परिवार तथा अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

पत्रकारों से बातचीत में पलानीस्वामी ने कहा कि करुणानिधि का निधन ‘‘तमिलनाडु के लिए भारी क्षति’’ है। उन्होंने द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता एम के स्टालिन, करुणानिधि के परिवार तथा द्रमुक कार्यकर्त्ताओं के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने स्टालिन के साथ थोड़ी देर बात की जिसमें उन्होंने उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं जताई।
PunjabKesari
राजाजी हॉल में रखा गया पार्थिव शरीर
करुणानिधि का पार्थिव शरीर सीआईटी नगर आवास से राजाजी हॉल लाया गया है ताकि जनता अपने पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन कर सके। राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे करुणानिधि के पार्थिव शरीर के पास उनकी संतान स्टालिन, एम के सेल्वम और कनिमोझी समेत उनके रिश्तेदार और द्रविड नेता मौजूद हैं। 
PunjabKesari
सुबह से राजाजी हॉल में जुटे समर्थक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज चेन्नई आकर करुणानिधि को श्रद्धांजलि देंगे। मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी दिवंगत द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने चेन्नई आएंगी। शोकाकुल पार्टी नेता और विधायक राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं।
PunjabKesari

समर्थक और शोकाकुल लोग सुबह से ही राजाजी हॉल में उमड़ने लगे जिनमें से कुछ अपने नेता के नाम के नारे लगा रहे थे। 94 वर्षीय नेता ने 11 दिन तक बीमारी से लड़ने के बाद मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!