स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर BSF 11 अगस्त से भारत-पाक सीमा पर चलाएगी ऑपरेशन अलर्ट

Edited By Pardeep,Updated: 09 Aug, 2023 10:21 PM

bsf to run operation alert on indo pak border from august 11

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखते हुए ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह...

जैसलमेरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखते हुए ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। 

गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में की जाएगी बढ़ोतरीः बीएसएफ
बीएसएफ के अनुसार, इस दौरान बल भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी नजर रखेगा और गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। ऊंटों से गश्त और पैदल गश्ती भी बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सकें। सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने बताया कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ तारबंदी पर अपनी चौकसी को बढ़ा देता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बीएसएफ पूरे साल सरहद पर चौकस रहता है, लेकिन इन दिनों वह ज्यादा अलर्ट हो जाता है।'' 

संवेदनशील इलाकों में जवानों की विशेष तैनाती 
उन्होंने बताया कि इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमा पर रहेंगे तथा चौकसी पर नजर रखेंगे। संवेदनशील इलाकों में जवानों की विशेष तैनाती की जाएगी। रस्तोगी ने बताया, ‘‘आपरेशन अलर्ट में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी और जवान हिस्सा लेंगे। सरहद पर रेगिस्तानी इलाकों में दूर-दूर, वीरान जगहों से किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल विशेष व्यवस्था करता है। ऑपरेशन अलर्ट 11 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!