Jio और Airtel से आई बड़ी खबर, करोड़ों यूजर्स को मिला झटका

Edited By Mahima,Updated: 16 Apr, 2024 12:53 PM

can jio and airtel get a big shock recharge plans can be expensive

शायद ही किसी को मालुम हो कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में आखिरी बार टैरिफ हाइक कब हुआ था। कई लोगों को लगता होगा कि एयरटेल के मिनिमम रिचार्ज प्लान को 99 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये करने को प्राइस हाइक कहते हैं, पर ऐसा नहीं है।

नेशनल डेस्क: शायद ही किसी को मालुम हो कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में आखिरी बार टैरिफ हाइक कब हुआ था। कई लोगों को लगता होगा कि एयरटेल के मिनिमम रिचार्ज प्लान को 99 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये करने को प्राइस हाइक कहते हैं, पर ऐसा नहीं है। हालांकि देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ओवरऑल पोर्टफोलियो में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया है। यहां तक की 5G सर्विस के लॉन्च के बाद भी हमें टैरिफ प्राइस में हाइक देखने को नहीं मिला है, जो जल्द ही हो सकता है। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि Antique Stock Broking का कयास है कि लोकसभा चुनाव के बाद 15 से 17 परसेंट का प्राइस हाइक देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं ये प्राइस हाइक भारती एयरटेल के प्लान्स में देखने को मिलेगा। 

कब हुआ था बड़ा हाइक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी प्राइस हाइक 20 परसेंट का देखने को मिला था, जो दिसंबर 2021 में हुआ था। अनुमान है कि भारती एयरटेल अपना ARPU सुधारने की कोशिश कर रही है। कंपनी वित्तवर्ष 2027 तक अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को 208 रुपये से बढ़ाकर 286 रुपये तक पहुंचा सकती है। ये कयास कई वजहों से लगाया गया है। इसमें टैरिफ हाइक्स, 2G से 4G पर कस्टमर्स का ट्रांजेक्शन और महंगे डेटा प्लान पर स्विच करने जैसी वजहें शामिल हैं। हालांकि, फिलहाल इस मामले में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

जब टेलीकॉम कंपनियों से नहीं मिला था कोई जवाब
देखा जाए तो अभी तक टेलीकॉम कंपनियों से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। Antique Stock Broking का अनुमान है कि एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी के सब्सक्राइबर्स मार्केट के एवरेज से दोगुना होंगे। इसमें जियो और Airtel ने तमाम शहरों में 5G नेटवर्क को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने 5G रोलआउट के बाद से अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, जिसकी काफी समय से उम्मीद की जा रही है। मार्केट एनालिस्ट इस वजह से कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही हमें एक प्राइस हाइक देखने को मिल सकता है। Jio, Airtel और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों हाई स्पीड डेटा के लिए अलग रिचार्ज प्लान्स इंट्रोड्यूस कर सकती है। वहीं लो प्राइस रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 4G डेटा दिया जा सकता है। हालांकि, इन सभी टॉपिक्स पर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!