CBSE 10th Result 2023: CBSE ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, 93.12 प्रतिशत छात्र हुए पास

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 May, 2023 02:02 PM

cbse released class 10th result check marksheet here

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड ने इससे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था।

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा में ओवरऑल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड ने इससे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था। 

छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 10वीं कक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है। वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है।

कुल 20,16,779 छात्र हुए पास 
इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20,16,779 छात्र पास हुए हैं। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 93.12 रहा है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं देगा। हालांकि, बोर्ड विषयों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा। 

CBSE 10th, 12th Result 2023: रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'CBSE 12th Result Direct Link' , 'CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
  • लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।

    डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!