वायरल हुई विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट, लोग बोले- नंबर चाहे कम हों, लेकिन क्रिकेट में हैं बेमिसाल

Edited By Updated: 17 May, 2025 05:43 PM

virat kohli s 10th mark sheet went viral

CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऐलान कर दिया है। रिजल्ट आने के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट भी वायरल हुई है। यह मार्कशीट IAS जितिन यादव ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर की, जिसके बाद यह काफी चर्चा में है।

नेशनल डेस्क: CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऐलान कर दिया है। रिजल्ट आने के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट भी वायरल हुई है। यह मार्कशीट IAS जितिन यादव ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर की, जिसके बाद यह काफी चर्चा में है। खास बात यह है कि मार्कशीट के साथ एक प्रेरणादायक संदेश भी लिखा गया है, जो छात्रों को मेहनत और जुनून का महत्व समझाता है।

IAS अधिकारी ने दिया खास संदेश

जितिन यादव ने मार्कशीट के साथ लिखा-अगर सिर्फ अंक ही सब कुछ होते, तो आज पूरा देश विराट कोहली के पीछे खड़ा नहीं होता। जुनून और समर्पण ही असली कुंजी हैं।उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली का सफर संघर्ष और मेहनत से भरा रहा है। उनकी सफलता सिर्फ किताबी ज्ञान से नहीं, बल्कि मैदान में किए गए परिश्रम से बनी है।

PunjabKesari

लोगों ने अलग- अलग प्रतिक्रियाएं-

मार्कशीट वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा-अंक तो बस नंबर होते हैं, असली पहचान मेहनत और जुनून से बनती है।" दूसरे ने लिखा-कोहली की शिक्षा प्रणाली को लेकर नहीं, उनकी मेहनत को सलाम करना चाहिए।" वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- "मार्कशीट भले औसत रही हो, लेकिन विराट का कद क्रिकेट में बेमिसाल है।"

कोहली का क्रिकेट करियर और फैनबेस

हाल ही में कोहली के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की खबर ने उनके फैंस को झटका दिया है। लेकिन उनकी पढ़ाई से जुड़ी यह खबर एक नई रोशनी में उनकी इंसानी झलक दिखाती है – कि कैसे औसत अकादमिक प्रदर्शन के बावजूद वो एक दुनिया के बेस्ट एथलीट्स में शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!