दिल्ली कैंट में बोले अमित शाह- 11 तारीख को सरकार बनते ही दायर हो जाएगी कन्हैया और शरजील पर चार्जशीट

Edited By Yaspal,Updated: 04 Feb, 2020 07:04 PM

chargesheet on kanhaiya will be filed as soon as the government is formed

दिल्ली के दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जोरशोर से भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जहां एक तरफ दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की रैली हुई, वहीं दिल्ली कैंट सभा में गृह मंत्री ने जनता को संबोधित...

नेशनल डेस्कः दिल्ली के दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जोरशोर से भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जहां एक तरफ दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की रैली हुई, वहीं दिल्ली कैंट सभा में गृह मंत्री ने जनता को संबोधित किया। यहां गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार पर दिल्ली सरकार कन्हैया और उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट की अनुमति नहीं दे रही, लेकिन 11 तारीख को सरकार बनते ही शाम 6 बजे तक चार्जशीट दायर हो जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि शरजिल इमाम को गिरफ्तार करने के लिये केजरीवाल ने ट्वीट किया, हमने अगले दिन गिरफ्तार किया और जेल में डाल दिया। मैं दस दिन से बोल रहा हूं लेकिन अब तक केस चलाने की इजाजत नहीं मिली। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही एक घंटे के अंदर केस चलाने की इजाजत मिलेगी।

शाहीनबाग में फैसला हो चुका है...
उन्होंने कहा कि सीएए भी नहीं रहेगा और सरकार भी नहीं रहेगी। यह मस्जिद का मामला नहीं है कि कोर्ट का फैसला हुआ और हम मान गए। शाहीनबाग में फैसला हो चुका है। फैसला हम कर चुके है, अब इसको हिंदुस्तान मानेगा। गृह मंत्री ने दिल्ली कैंट सभा में केजरीवाल की बीजेपी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती पर जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल जी ने आज टीवी पर कहा की आपके सीएम के उम्मीदवार कौन हैं वो चर्चा करेंगे। सीएम प्रत्याशी की ज़रूरत नहीं। मैं कहता हूं दिल्ली कैंट के उम्मीदवार मनीष सिंह विकास के मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं. दिल्ली की हर जनता हमारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार है। बीजेपी व्यक्ति केन्द्रित पार्टी नहीं, दिल्लीं की हर जनता बीजेपी का सीएम उम्मीदवार है।

अपने वोटबैंक से डरते थे...
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसलिए अनुच्छेद 370 नहीं हटाना चाहते थे, क्योंकि ये अपने वोटबैंक से डरते थे। हम वोटबैंक से नहीं डरते, देश का जो भला हो, उसे हम डंके की चोट पर करते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक ओर शाहीन बाग का समर्थन करने वाली राहुल गांधी, केजरीवाल एंड कंपनी की टोली है। दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाली देशभक्तों की टोली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!