आज से ही देशभर में मिलेगा सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना है रेट

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Nov, 2021 09:19 AM

cheap petrol and diesel will be available across the country from today

सरकार द्वारा दिवाली पर उपहार के तौर पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में भारी कटौती किए जाने से गुरुवार को राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 6.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपए सस्ता हो गया। इस कमी के बाद राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर पर और...

बिजनेस डेस्क: सरकार द्वारा दिवाली पर उपहार के तौर पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में भारी कटौती किए जाने से गुरुवार को राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 6.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपए सस्ता हो गया। इस कमी के बाद राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। सरकार ने बुधवार रात पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 5 रुपए और 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इसके बाद भाजपा शासित और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों ने भी वैट में कमी करने का ऐलान किया है। 

PunjabKesari

इन राज्यों में घटे दाम

  • उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दाम 12-12 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की गई। 
  • गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 7 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने की तैयारी चल रही है। 
  • असम में 7 रुपए की कमी की घोषणा की गई है। 
  • त्रिपुरा में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपए की कमी की गई है। 
  • कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी अपने-अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7-7 रुपए प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की। 
  • उत्तराखंड में भी पेट्रोल पर वैट 2 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की गई।
  •  मणिपुर सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपए कम करेगी। 
  • बिहार सरकार ने सबसे कम कटौती की है। बिहार सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1 रुपए 30 पैसे और डीजल की कीमत पर वैट में 1 रुपए 90 पैसे की कटौती की है। 

PunjabKesari

जानिए आज के रेट

  • इस कटौती के बाद आज मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर 
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 112.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.40 रुपए प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.92 रुपए और डीजल 93.10 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरू में पेट्रोल 107.64 रुपए और डीजल 92.03 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। 
  • कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर पर है। 
  • दिल्ली-NCR के नोएडा में पेट्रोल 101.29 रुपए और डीजल 87.31 रुपए प्रति लीटर पर है। 

PunjabKesari

देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी थी लेकिन उत्पाद शुल्क में कमी किए जाने से अब यह 105 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ गया है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका था लेकिन अब यह भी 90 रुपए प्रति लीटर से कम हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल नरम रहा। गुरुवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत उतरकर 81.23 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.20 प्रतिशत गिरकर 79.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!