PM मोदी के UNGA संबोधन पर चिदंबरम का तंज, बोले-भाषण पर किसी ने नहीं बजाई ताली

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Sep, 2021 12:40 PM

chidambaram taunt on pm modi s unga address

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र के संबोधन को लेकर तंज कसा। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कुछ ही सीटें भरी हुई थीं।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र के संबोधन को लेकर तंज कसा। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कुछ ही सीटें भरी हुई थीं। चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान किसी ने ताली भी नहीं बजाई। चिंदबरम ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन गड़बड़ा गया है।

PunjabKesari

चिदंबरम के अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट किया। सिब्बल ने लिखा कि UNGA में बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत को मदर ऑफ ऑल डेमोक्रसी बताया है, मुझे उम्मीद है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा सुन रहे होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि पीएम मोदी ने UNGA में शनिवार को कहा कि जब भारतीय प्रगति करेंगे, तो उससे विश्व के विकास को भी बल मिलेगा क्योंकि भारत की संवृद्धि दुनिया से जुड़ी हुई है।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित नवोन्मेष विश्व की बहुत मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे टेक सॉल्यूशंस का स्केल और उनकी कम लागत, दोनों अतुलनीय हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!