नागरिकता विधेयक पर बोले मोदी, असम और पूर्वोत्तर को नहीं होगा नुकसान

Edited By Yaspal,Updated: 10 Feb, 2019 05:34 AM

citizenship bill modi assam and northeast will not be harmed

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम और पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि नागरिकता विधेयक से उनके हितों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। मोदी असम के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नीत नेडा संयोजक हिमंता बिस्वा सर्मा के विधानसभा...

चांगसारीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम और पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि नागरिकता विधेयक से उनके हितों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। मोदी असम के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नीत नेडा संयोजक हिमंता बिस्वा सर्मा के विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह पूर्वोत्तर के लोगों से एक राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है कि उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा और जांच एवं राज्य सरकारों की सिफारिश के बाद ही नागरिकता दी जाएगी।’’
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि यह समझा जाना चाहिए कि बलपूर्वक देश में घुसे लोगों और ‘‘अपनी आस्था के चलते घर से भागने और अपनी जान बचाने वाले’’ लोगों के बीच फर्क है। ‘‘दोनों एक समान नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों को शरण देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं जो पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हैं और जिन्हें उनपर ढाए गए जुल्मों के चलते सब कुछ छोड़ कर भागना पड़ा। वे हमारे देश में आए हैं और भारत मां के विचारों और लोकाचार को अपनाया है।’’
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि भाजपा 36 साल पुराने असम समझौते को लागू करने के प्रति वचनबद्ध है और उसके अनुबंध 36 के क्रियान्वयन के लिए एक समिति का गठन इसकी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार असम और पूर्वोत्तर की भाषा, संस्कृति, संसाधन, आशा और आकांक्षाओं के संरक्षण के लिए कटिबंध है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार असम को देश का तेल और गैस का केन्द्र बनाने के प्रति वचनबद्ध है और 14000 करोड़ रूपये की परियोजनाएं पिछले चार साल में पूरी की गई हैं।
PunjabKesari
मोदी ने अपने भाषण में बीच बीच में असमिया भाषा के जुमले भी बोले। उन्होंने श्रीमनात संकरदेवा, मधादेवा, अजान फकीर, लछित बारफुकन, गोपीनाथ बोरदोलोइ और भूपेन हजारिका समेत राज्य की मशहूर हस्तियों के प्रति श्रद्धा जताई। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें इन हस्तियों को सम्मानित करने में ‘‘नाकाम’’ रहीं और यह भाजपा सरकार ही है जिसने अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के दौरान असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोइ को भारत रत्न से सम्मानित करने की पहल की। अब संगीत के दिग्गज भूपेन हजारिका को इससे नवाजा गया है। रैली से पहले मोदी ने चांगसारी में एम्स की आधारशिला रखी। उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर गुवाहाटी को उत्तरी गुवाहाटी से जोडऩे वाले छह लेन के एक पुल की भी आधारशिला रखी।
PunjabKesari
मोदी ने पूर्वोत्तर गैस ग्रिड और कामरूप, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिलों में जिला गैस वितरण नेटवर्क की आधारशिला रखी। उन्होंने होलोंग मॉड्युलर प्रोसेसिंग प्लांट और उत्तर गुवाहाटी में माउंटेड स्टोरेज वेसेल के एलपीजी कैपेसिटी ऑगमेंटेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने नुमालीगढ़ में एक एनआरएल बायो रिफायनरी और बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम से गुजरने वाली 729 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन की भी आधारशिला रखी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!