'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, प्रतिष्ठा चाहिए होती तो मठ में मिल जाती', अयोध्या की घटना पर बरसे CM Yogi

Edited By Updated: 01 Aug, 2024 05:06 PM

cm yogi lashed out at the ayodhya incident

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान अयोध्या और गोमती नगर की घटना को लेकर विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख दिखाया है। अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर...

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान अयोध्या और गोमती नगर की घटना को लेकर विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख दिखाया है। अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये घटना हल्के में छोड़ देने वाली नहीं है। रेप कांड में शामिल व्यक्ति फैजाबाद के सांसद के साथ रहता है। उठता है, बैठता है। खाता है, पीता है। उनकी टीम का सदस्य है। फिर भी सपा ने कोई एक्शन नहीं लिया। आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी। सीएम योगी ने कहा, 'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। मुझे अगर प्रतिष्ठा चाहिए होती तो अपने मठ में मिल जाती।'

'प्रतिष्ठा चाहिए होती तो मठ में मिल जाती'
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है। ये अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं, जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं, मेरा दायित्व बनता है... मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, कतई नहीं। मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे. इसीलिए मैं यहां पर आया हूं। ये लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है। ये प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो अपने मठ में मिल जाती। कोई आवश्यकता नहीं है मुझे।'

सपा पर CM ने साधा निशाना 
सदन में योगी ने कहा, 'अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया। वो अयोध्या के सांसद के साथ रहता है। उठता है, खाता-पीता है, उनकी टीम का मेम्बर है। पार्टी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस प्रकार की घटिया हरकत में वो लिप्त है लेकिन फिर भी उसे हल्के में लेने का काम होता है।

गोमती नगर की घटना पर एक्शन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ के गोमतीनगर की घटना में हमने जवाबदेही तय की है। उन्होंने कहा कि गोमतीन गगर में जो अपराधी हैं। पहला अपराधा पवन यादव है। जबकि दूसरे अपराधी का नाम मोहम्मद अरबाज है। ये सद्भावना वाले लोग हैं। अब इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को लखनऊ के गोमतीनगर में एक कपल के साथ बारिश के पानी में रोककर उनके साथ बदतमीजी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। घटना पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है।

2027 में सपा होगी 'सफाचट'
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर करारा तंज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सपा 'सफा चट' होने जा रही है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के 'एक लाख रुपये के बॉण्ड' का हिसाब मांगेगी। आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर शब्दबाण छोड़े और पंचतंत्र की एक कथा का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि 'काठ की हंडिया' बार-बार नहीं चढ़ेगी।

योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी पार्टी के घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं को हर साल एक लाख रुपये की सहायता देने के वादे के लिये 'खटाखट' शब्द का इस्तेमाल किये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ''चुनाव में खटाखट, खटाखट, खटाखट...एक लाख का वह बॉण्ड कहां गया?'' मुख्यमंत्री ने सपा सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा, ''मैं कह सकता हूं कि खटाखट नहीं, 27 (2027 के विधानसभा चुनाव) में सफा चट की तैयारी रखिए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!