Corona virus ने दुनियाभर में मचाया हाहाकार- इस तरह फैलता है वायरस, इन तरीकों से करें बचाव

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Feb, 2020 09:55 AM

corona virus spreads like this avoid these methods

दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है। चीन से शुरू हुए इस वायरस ने काफी दूर-दूर तक अपने पैर पसार लिए हैं और भारत के केरल प्रांत में 3 लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। इस तरह फैलता है संक्रमण कोरोना वायरस संक्रमण के जरिए एक से...

नेशनल डेस्कः दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है। चीन से शुरू हुए इस वायरस ने काफी दूर-दूर तक अपने पैर पसार लिए हैं और भारत के केरल प्रांत में 3 लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। इस तरह फैलता है संक्रमण कोरोना वायरस संक्रमण के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी इससे ग्रसित हो जाता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा फैल कर यह आंखों, नाक व मुंह के रास्ते सेहतमंद व्यक्ति में पहुंच जाता है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, छूने व हाथ मिलाने से भी सेहतमंद व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।

PunjabKesari

संक्रमित व्यक्ति की लार मिल सकती है कई चीजों पर
इससे बचने का सबसे सही तरीका है भीड़ वाली जगह में जाने से बचें क्योंकि यह नहीं पता चल सकता कि भीड़ में कौन इस वायरस से संक्रमित है क्योंकि जो लोग संक्रमित होते हैं उनमें कोई लक्षण नहीं दिखता, लेकिन वे संक्रमित होते हैं। दरवाजे के हैंडलों, ट्रेन व बस में खड़े हो कर यात्रा करने दौरान पकड़े जाने वाले कुंडों, मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर माऊस, चोप्सटिक्स, चाय या काफी के कपों, लिफ्ट के बटनों, सीढिय़ों की रेलिंग इत्यादि पर वायरस से संक्रमित व्यक्ति की लार लगी हो सकती है। इसलिए स्वयं ही अपना बचाव करें।

PunjabKesari

इन तरीकों से करें बचाव

  • चेहरे को न तो स्वयं और न ही किसी को बार-बार छूने दें।
  • हाथों को पीछे से, उंगलियों के बीच से, नाखूने के नीचे से कुहनियों तक कम से कम 20 सैकेंड तक धोएं।
  • मुंह पर लगाए जाने वाले मास्क को एक दिन से ज्यादा इस्तेमाल न करें। मास्क में बैक्टीरिया पैदा हो सकता है।
  • किसी के साथ भी भोजन, बर्तन, कप और तौलिया सांझा न करें।
  • खाना खाने से पहले व बाद में साबुन से हाथ धोएं।
  • बाहर से घर आने पर हाथ जरूर धोएं वह भी साबुन से।
  • दिक्कत आने पर डाक्टरी परामर्श व उपचार अवश्य लें।
    PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!