टला नहीं है चक्रवात का खतरा- 'वायु' के 48 घंटे के बाद फिर लौटने के आसार, अलर्ट जारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Jun, 2019 07:08 AM

cyclone storm vayu will return after 48 hours

चक्रवाती तूफान वायु के 48 घंटे के बाद फिर से गुजरात वापस लौटने तथा 17 या 18 जून को राज्य के कच्छ तट से टकराने की ताजा चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल तूफान अपनी दिशा बदलकर ओमान की ओर बढ़ चुका है।

गांधीनगर: चक्रवाती तूफान वायु के 48 घंटे के बाद फिर से गुजरात वापस लौटने तथा 17 या 18 जून को राज्य के कच्छ तट से टकराने की ताजा चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल तूफान अपनी दिशा बदलकर ओमान की ओर बढ़ चुका है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चक्रवाती तूफान 17 या 18 जून को कच्छ तट से टकराएगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) पंकज कुमार ने बताया कि यह अपेक्षाकृत कम तीव्रता वाला अथवा तीव्र दबाव के क्षेत्र के रूप में गुजरात तट से टकराएगा।
PunjabKesari
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान के दिशा बदलकर ओमान की ओर बढ़ जाने से अब राज्य से इसका खतरा पूरी तरह टल चुका है और इसके कारण 10 तटीय जिलों के निचले इलाकों से एहतियाती तौर पर स्थानांतरित किए गए करीब पौने तीन लाख लोगों को नियम के मुताबिक लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की नकद सहायता दी जाएगी।

PunjabKesariPunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!