दिल्ली विधानसभा सत्र: AAP विधायक ने अचानक सदन में इस्तीफा दिया, जानिए वजह

Edited By Yaspal,Updated: 14 Sep, 2020 07:12 PM

delhi assembly session aap mla suddenly resigns in the house know the reason

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को उस समय सद्स्य आश्चर्यचकित रह गए जब कार्यवाही के दौरान रिठाला सीट से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक महेंद्र गोयल ने अचानक अध्यक्ष रामनिवास को अपना इस्तीफा देने की पेश कर दी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के साये में आज पूरे...

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में सोमवार को उस समय सद्स्य आश्चर्यचकित रह गए जब कार्यवाही के दौरान रिठाला सीट से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक महेंद्र गोयल ने अचानक अध्यक्ष रामनिवास को अपना इस्तीफा देने की पेश कर दी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के साये में आज पूरे एहतियात के बीच विधानसभा का एक दिन का सत्र आहूत किया गया था।

दरअसल गोयल अपने खिलाफ मास्क नहीं लगाने के कारण प्राथमिकी दर्ज किये जाने से नाराज थे और इसी को लेकर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उन्होंने सदन में कहा, ‘‘यदि मेरी गलती है तो मैं उसके लिये जो भी दंड है उसे भुगतने के लिए तैयार हूं और अगर मेरी गलती नहीं है तो थानाध्यक्ष पर कारर्वाई कर उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। मेरे इलाके में नशीले पदार्थों का धंधा चल रहा था और उसको रोकने के लिए मैं वहां गया था। उस समय मैंने मास्क लगाया हुआ था। यह पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड है।''

सदन में मामला उठने के बाद सत्ता दल के कई अन्य विधायकों ने क्षेत्र के उपायुक्त को सदन में बुलाने की मांग की। अध्यक्ष ने इस पर कहा कि अगले सत्र में पुलिस आयुक्त को सदन में बुला कर उनसे इस पर जवाब मांगा जाएगा। अध्यक्ष ने इसके बाद विधायक का इस्तीफा वापस कर दिया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुखार की वजह से सदन की कार्यवाही में नहीं आए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!