दिल्ली: CM केजरीवाल आज व्यापारियों से करेंगे 'डिजिटल संवाद'

Edited By Pardeep,Updated: 23 Aug, 2020 03:47 AM

delhi cm kejriwal to do digital communication with businessmen today

कोरोना महामारी के दौर में व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिजिटल संवाद करेंगे। रविवार को शाम 4 बजे आयोजित डिजिटल संवाद में दिल्ली के व्यापारियों को ...

दिल्लीः कोरोना महामारी के दौर में व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिजिटल संवाद करेंगे। रविवार को शाम 4 बजे आयोजित डिजिटल संवाद में दिल्ली के व्यापारियों को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

दिल्ली सरकार द्वारा इस संवाद के लिए एक रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया। वहीं डिजिटल संवाद में भाग लेने के लिए व्यापारियों को 22 अगस्त की शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया था। हाल ही में, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन अलग-अलग उद्योग संगठन के साथ बातचीत की थी, जिनके कारखाने और व्यवसाय कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे। दरअसल, कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार तमाम संगठन से चर्चा कर सुझाव जानने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि दिल्ली में व्यापारियों की संख्या 1.5 मिलियन से अधिक है और टैक्स बढ़ाने में इनकी भूमिका काफी अहम है। लॉकडाउन और वायरस के फैलने के डर की वजह से बाजारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार अपने कर्मचारियों को हटाने पर मजबूर हो गए और काफी मानसिक दबाव का सामना भी किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!