दिल्लीः इटली से आए 15 पर्यटकों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 21 को भेजा गया ITBP कैंप

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Mar, 2020 10:32 AM

delhi corona virus confirmed in 15 tourists from italy

चीन समेत 70 देशों में खलबली मचाने वाला जानलेवा कोरोना वायरस का अब भारत में भी खौफ बढ़ गया है। इटली से भारत घूमने आए 21 में से 15 पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। AIIMS ने इसकी पुष्टि कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र...

नेशनल डेस्कः चीन समेत 70 देशों में खलबली मचाने वाला जानलेवा कोरोना वायरस का अब भारत में भी खौफ बढ़ गया है। इटली से भारत घूमने आए 21 में से 15 पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। AIIMS ने इसकी पुष्टि कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार अलर्ट है। 6 मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

PunjabKesari

बता दें कि नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि सभी छह लोगों को अगले 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में अलग थलग रहने को कहा गया है। वहीं दिल्ली में कोरोना का 1, तेलंगाना में 1, जयपुर में 1 और आगरा में अब तक 6 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इनके संपर्क में आए लोगों को भी एहतियातन आइसोलेट करके रखा जा रहा है। 

PunjabKesari

हैदराबाद में छिड़के गए कीटनाशक
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने हैदराबाद शहर के उस इलाके में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति रहता था। इलाके में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए निगम की तरफ से ये कदम उठाया गया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!