Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2023 02:38 PM

दिल्ली सरकार ने ‘पुरानी’ एक्साइज पॉलिसी’ 6 महीने के लिए बढ़ा दी है. अधिकारियों को नई आबकारी नीति को जल्दी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. अब 6 महीने में पांच ड्राई डे होंगे. अभी अधिकारियों की तरफ से नए एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हुई.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ‘पुरानी’ एक्साइज पॉलिसी’ को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। वहीं सरकार ने अधिकारियों को नई आबकारी नीति को जल्दी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अब 6 महीने में पांच ड्राई डे होंगे।
बता दें कि सरकार द्वारा इन 6 महीनों के दौरान महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद अल-फितर और ईद अल-अधा पर 5 ड्राई डे रहेगा। फिलहाल 6 महीने के लिए पुरानी एक्साइज पॉलिसी को ही आगे बढ़ाया गया है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी वापस ले ली थी।
सरकार ने पिछले साल सितंबर में आबकारी नीति 2021-22 को वापस लेने के बाद अपनी पुरानी आबकारी नीति को लागू किया था। दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।