दिल्ली हाईकोर्ट का बयान- 'बीमार पत्नी से काम कराना क्रूरता के समान'

Edited By Radhika,Updated: 20 Mar, 2024 04:32 PM

delhi high court s   making a sick wife work is tantamount to cruelty

दिल्ली हाईकोर्ट ने महिलाओं लेकर एक टिप्पणी दी है। हाईकोर्ट का कहना है कि बीमार पत्नी को घरेलू काम करने के लिए मजबूर करना क्रूरता के समान है।' बता दें कि हाईकोर्ट के सामने एक केस आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं।

नेशनल डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने महिलाओं लेकर एक टिप्पणी दी है। हाईकोर्ट का कहना है कि बीमार पत्नी को घरेलू काम करने के लिए मजबूर करना क्रूरता के समान है।' बता दें कि हाईकोर्ट के सामने एक केस आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं। इस केस में पति-पत्नी का तलाक हो चुका है। इस मामले में  कोर्ट ने कहा, "जीवनसाथी के चरित्र का हनन करने वाले इस तरह के आरोप उच्चतम क्रूरता के समान हैं।"

इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस नीना बंसल की बेंच ने कहा, "हमारी राय में, जब एक पत्नी खुद को घरेलू काम में लगाती है, तो वह अपने परिवार के प्रति स्नेह और प्यार से ऐसा करती है। अगर पत्नी स्वास्थ्य या अन्य परिस्थितियों में घर का काम नहीं करती तो उससे जबरदस्ती घर का काम करने के लिए कहना निश्चित तौर पर क्रूरता होगी।"

PunjabKesari

महिला ने लगाए झूठे आरोप-

इस केस में सामने आए तथ्यों के आधार पर हाईकोर्ट का कहना है कि महिला को घर के कामों के लिए मज़बूर नहीं किया गया था। उक्त महिला द्वारा पति व परिवार पर झूठे आरोप लगाए गए थे। कोर्ट ने कहा कि, "जीवनसाथी के चरित्र का हनन करना उच्चतम क्रूरता के समान है, जिससे विवाह का नींव हिल जाता है।"

पति ने दायर करवाई याचिका-

पति ने कोर्ट में अर्जी दायर करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मां-बाप का अनादर करती थी, जिससे दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। ना तो वो घर का काम करती थी और ना ही घर में आर्थिक सहयोग देती थी।

PunjabKesari

बेंच ने कहा, "अपीलकर्ता और उसके परिवार, उसके वर्क प्लेस और रिश्तेदारों के सामने उसकी छवि को धूमिल, उनके सम्मान को नुकसान पहुंचाना... इससे स्पष्ट होता है कि पीड़ित पति या पत्नी एक-दूसरे के प्रति अपना विश्वास और सम्मान खो देते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!