दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल, घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को फूल देकर भेजा वापिस

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Mar, 2020 03:14 PM

delhi police sent flowers to those who came out of their homes

दिल्ली पुलिस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए घरों से बाहर निकलने वालों को फूल देकर घर वापस लौटने की अपील कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता...

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए घरों से बाहर निकलने वालों को फूल देकर घर वापस लौटने की अपील कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू' के आह्वान का असर सुबह से ही सड़कों पर देखने को मिला रहा है। यहां सड़कें, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क सुनसान पड़े हुए हैं। नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने ट्वीट कर कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए हम सड़कों पर हैं। कृपया घर में रहें।‘‘ उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल चालकों को फूल देकर घर वापस जाने का अनुरोध कर रहे हैं। कृपया इसके लिए सहयोग करें।

 

राजधानी के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके में ‘जनता कर्फ्यू' के दौरान घर से बाहर निकले लोगों को फूल देकर घर से बाहर न निकलने का अनुरोध करते दिल्ली पुलिस के जवान देखे गए। इसी प्रकार का नजारा अंबेडकरनगर इलाके में पुलिस ने राहगीरों को फूल देकर घर जाने का आग्रह किया। पुलिस की ओर से इसी प्रकार का आग्रह अन्य जिलों में भी देखने को मिला। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। उन्होंने देशवासियों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!