राउत को गिरफ्तार कर सकती है ईडी, यह पार्टी को खत्म करने का 'षड्यंत्र' है: ठाकरे

Edited By Yaspal,Updated: 31 Jul, 2022 05:43 PM

ed may arrest raut it is a  conspiracy  to destroy the party thackeray

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पार्टी के नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर सकता है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राउत के खिलाफ जारी एजेंसी की कार्रवाई पार्टी को खत्म करने के ''षड्यंत्र'' का हिस्सा है

नेशनल डेस्कः शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पार्टी के नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर सकता है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राउत के खिलाफ जारी एजेंसी की कार्रवाई पार्टी को खत्म करने के ''षड्यंत्र'' का हिस्सा है। ठाकरे आज यहां अपने आवास 'मातोश्री' में ठाणे जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। आज ही ईडी धनशोधन की जांच के सिलसिले में राउत के घर पर छापेमारी कर रही है।

शिवसेना प्रमुख ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''ईडी के 'मेहमान' संजय राउत के घर पहुंचे हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। यह क्या साजिश है? शिवसेना हिंदुओं और मराठी लोगों को ताकत देती है और इसलिए यह पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र है।''

ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने जिन लोगों की राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में मदद की, वे अब पाला बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, ''अर्जुन खोतकर (बागी खेमे में शामिल हुए पूर्व मंत्री) ने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि वह दबाव में विद्रोह कर रहे हैं। (शिवसेना के दिवंगत नेता) आनंद दिघे को जब दो साल की कैद हुई थी, तो उन्होंने शिव सैनिकों को दिखाया था कि वफादारी क्या होती है।''

ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के बारे में अपनी टिप्पणी के जरिए मराठियों और महाराष्ट्र का अपमान किया। शिवसेना प्रमुख ने कहा, ''उन्हें कोल्हापुरी चप्पल दिखानी होगी।'' कोश्यारी ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!