पूर्व विधायक गगन भगत ने भाजपा नेताओं से मांगी माफी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 26 Dec, 2018 04:04 PM

ex mla gagan bhagat apologised to bjp

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित होकर नैशनल कांफ्रैंस में शामिल हुए आर.एस. पुरा के पूर्व विधायक डा. गगन भगत ने पिछले दिनों भाजपा नेताओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भाजपा...

जम्मू (बलराम): भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित होकर नैशनल कांफ्रैंस में शामिल हुए आर.एस. पुरा के पूर्व विधायक डा. गगन भगत ने पिछले दिनों भाजपा नेताओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भाजपा नेताओं पर लगाए गए राजनीतिक भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूरी तरह अडिग हैं।


‘पंजाब केसरी’ के साथ साक्षात्कार में डा. गगन भगत का कहना था कि चरित्र हनन संबंधी कुछ आरोपों पर भाजपा नेताओं ने उन्हें मानहानि का नोटिस भिजवाया है, हालांकि अभी तक उन्हें वह नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन इस संबंध में वह इतना कहना चाहते हैं कि उनके क्षेत्र आर.एस. पुरा की संस्कृति पंजाब से बहुत मेल खाती है। ऐसे में कई बार गुस्से में अथवा आम बोलचाल में कुछ ऐसे आपत्तिजनक शब्द निकल जाते हैं। ऐसे शब्दों एवं जुमलों से यदि भाजपा नेताओं को ठेस पहुंची है तो वह इन टिप्पणियों को वापिस लेते हुए माफी मांगने के लिए तैयार हैं। 


डा. भगत ने स्पष्ट किया कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ भाजपा नेताओं पर लगाए गए राजनीतिक भ्रष्टाचार किए जाने संबंधी आरोपों पर अडिग हैं। उन्होंने दोहराया कि यदि पार्टी फंड में 10 लाख रुपए जमा करवाने संबंधी आरोप रिकार्ड पर है। उन्होंने कहा कि पार्टी को इसका कारण भी बताना चाहिए कि क्यों उसने किसी नेता को रातोंरात पहले विधायक मनोनीत किया, फिर मंत्री बनाकर डबल प्रोमोशन दे दी, जबकि पार्टी में दशकों से काम करने वाले कार्यकर्ता अभी तक वंचित हैं। 

PunjabKesari

व्यक्तिगत हमलों के सवाल पर पूर्व विधायक ने कहा कि इसकी शुरुआत भी भाजपा के कुछ नेताओं ने ही की और उन्हें इसका शिकार बनाया गया। भाजपा में उनके विरोधी नेताओं को जब राजनीतिक क्षेत्र में उनके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला तो उन्होंने उनके पारिवारिक मसले को विवाद बनाकर सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी में हर स्तर के मंच पर की, लेकिन इंसाफ देने के बजाय उन्हें ही प्रताडि़त किया गया। हालांकि भगवान की कृपा से उनका पारिवारिक मसला भी अब ठीक हो गया है और इन नेताओं को मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आर.एस. पुरा की जनता पर विश्वास है कि वह भविष्य में भी उनका साथ देगी।PunjabKesari

 मुझे टिकट देना भाजपा की मजबूरी थी
पूर्व विधायक डा. गगन भगत ने कहा कि आर.एस. पुरा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के कारण उन्हें टिकट देना भाजपा की संवैधानिक मजबूरी थी। फिर एजैंसियों की रिपोर्टों के आधार पर जीत की संभावना होने के कारण उन्हीं हो टिकट के लिए चुना गया। जहां तक दूसरे दलित नेताओं को टिकट देने का सवाल है तो भाजपा ने आरक्षित सीटों के अलावा किसी भी क्षेत्र में दलित नेताओं को टिकट नहीं दिया। क्यों अनारक्षित नेताओं में दलित नेता काबिल नहीं हैं। सच्चाई तो यह है कि भाजपा को दलितों के वोट तो चाहिए, लेकिन उन्हें उचित सम्मान देना नहीं आता।
 PunjabKesari
डा. फारूक अब्दुल्ला मोदी जितने सच्चे हिन्दुस्तानी
पूर्व विधायक डा. गगन भगत ने कहा कि आज राजनीति बदल रही है और राज्य में भी जम्मू-कश्मीर-लद्दाख तीनों खित्तों को जोडऩे वाली पार्टी की आवश्यकता है, तीनों खित्तों में जनाधार, स्वीकार्यता एवं स्पष्ट विचारधारा होने के कारण यह काम केवल नैशनल कांफ्रैंस कर सकती है। नैशनल कांफ्रैंस अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला के आपत्तिजनक बयानों के सवाल पर डा. भगत ने कहा कि डा. अब्दुल्ला की देशभक्ति को लेकर सवाल खड़े करना न्यायोचित नहीं है। सच्चाई तो यह है कि वह उतने ही सच्चे हिन्दुस्तानी हैं, जितने मोदी जी हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हित धारा 370 और 35-ए बचाने में ही सुरक्षित हैं, क्योंकि विशेष दर्जा हटने के बाद राज्य का युवा वर्ग बाहरी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं कर पाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!