Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition और F-Pace SVR 575 से उठा पर्दा

Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 May, 2024 12:52 PM

jaguar f pace 90th anniversary edition and f pace svr 575 unveiled

JLR अपनी SUV F-Pace को बंद करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके 2 स्पेशल एडिशन से पर्दा उठाया है, जिनमें F-Pace 90th Anniversary Edition और F-Pace SVR 575 शामिल हैं। यह एडिशन ICE के साथ आने वाली इस लग्जरी SUV के अंतिम मॉडल होंगे, जिन्हें जल्द...

ऑटो डेस्क. JLR अपनी SUV F-Pace को बंद करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके 2 स्पेशल एडिशन से पर्दा उठाया है, जिनमें Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition और F-Pace SVR 575 शामिल हैं। यह एडिशन ICE के साथ आने वाली इस लग्जरी SUV के अंतिम मॉडल होंगे, जिन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा।

 

Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition

PunjabKesari

Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition में विशिष्ट बैजिंग और R-डायनामिक बाहरी स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें डॉयमंड कट अलॉय व्हील, प्राइवेसी ग्लास, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरे के लिए 3D सराउंड कैमरा, कंट्रास्ट स्टिचिंग, एबोनी हेडलाइनिंग वाली स्पोर्ट्स सीट्स हैं। 

Jaguar F-Pace SVR 575 Edition

PunjabKesari

Jaguar F-Pace SVR 575 Edition में आक्रामक बंपर और बोनट वेंट के साथ-साथ ब्लैक एक्सटीरियर पैक मिलेगा, जो एक्सटीरियर में ग्लॉस ब्लैक ट्रिम फिनिश जोड़ता है। इसमें 22-इंच के फोर्ज अलॉय व्हील डायमंड फिनिश और कंट्रास्ट साटन तकनीकी में ग्रे एक्सेंट दिया है। इसके अलावा कार में अपडेटेड 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन (567bhp/700Nm) मिलेगा।


 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!