वायु प्रदूषण रोकने में विफल EDMC, SDMC को कारण बताओ नोटिस

Edited By shukdev,Updated: 01 Dec, 2018 10:57 PM

failure to stop air pollution show cause notice to sdmc

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में वायु प्रदूषण गतिविधियां रोकने में असफल रहे। सीपीसीबी ने दोनों...

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में वायु प्रदूषण गतिविधियां रोकने में असफल रहे। सीपीसीबी ने दोनों नगर निगमों को जारी नोटिस में पूछा है कि नगर निगमों के आयुक्तों के खिलाफ निष्क्रियता के लिए मामला क्यों न चलाया जाए।

PunjabKesariसीपीसीबी ने 29 नवम्बर को जारी दो अलग अलग नोटिस में इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा कि एसडीएमसी और ईडीएमसी आयुक्तों के खिलाफ उनके अधिकार क्षेत्रों में ‘वायु प्रदूषण की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण में असफल’ रहने के लिए अभियोजना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए। सीपीसीबी अध्यक्ष एस पी सिंह परिहार ने नोटिसों पर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को सीपीसीबी से सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ इसके लिए मामला चलाने को कहा था कि उन्होंने नागरिकों से प्राप्त करीब 250 शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की।

PunjabKesariन्यायालय ने सीपीसीबी से कहा था, ‘आप इन अधिकारियों के खिलाफ मामला क्यों नहीं चलाते? आपको इनके खिलाफ मामला चलाना चाहिए।’ सीपीसीबी ने एसडीएमसी को भेजे नोटिस में कहा कि नागरिकों और प्रदूषण निगरानी इकाई द्वारा तैनात टीमों की ओर से प्राप्त 866 शिकायतों में से अभी तक मात्र 200 शिकायतों का निस्तारण किया गया है, 334 शिकायतों की जांच की गई है और 332 पर ध्यान नहीं दिया गया है।

PunjabKesariसीपीसीबी ने ईडीएमसी को भेजे नोटिस में कहा कि नागरिकों और प्रदूषण निगरानी इकाई की ओर से तैनात टीमों से प्राप्त 534 शिकायतों में से अभी तक मात्र 133 का निस्तारण किया गया है, 272 की जांच की गई है और 129 पर ध्यान नहीं दिया गया है। परिहार ने कहा कि सीपीसीबी ने बार बार इन नगर निगमों से इन शिकायतों के निस्तारण के लिए सोशल मीडिया अकाउंट खोलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सीपीसीबी की नोडल एजेंसियों के साथ बैठकें 14, 19, 22 और 23 नवम्बर को हुई थीं जिसमें एजेंसियों को सोशल मीडिया मंच पर आने के लिए कहा गया था। परिहार ने कहा कि खराब होती वायु गुणवत्ता गंभीर चिंता का विषय है और सीपीसीबी ने टीमों को तैनात किया है जो जिम्मेदार एजेंसियों को सीधे तौर पर सूचित करने के लिए अलर्ट भेज रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!