महिला पुलिस कांस्टेबल के हौसलों से बाइक सवार झपटमार के मंसूबों पर फिरा पानी, ऐसे आया गिरफ्त में

Edited By Pardeep,Updated: 19 Mar, 2024 11:12 PM

female constable injured while trying to foil snatching incident in delhi

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजन पुरा इलाके में झपटमारी की एक वारदात को नाकाम करने की कोशिश करते समय कुछ मीटर तक घिसटते रहने के कारण महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजन पुरा इलाके में झपटमारी की एक वारदात को नाकाम करने की कोशिश करते समय कुछ मीटर तक घिसटते रहने के कारण महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के अनुसार घटना 16 मार्च को यमुना विहार रोड पर शाम करीब चार बजे हुई जब रितिका (23) गीता कलोनी में स्थित अपने घर जा रही थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने रितिका को धक्का देकर उनका बैग छीना और फरार होने का प्रयास किया, तभी उन्होंने उसके स्कूटर को पकड़ लिया और कुछ मीटर तक घिसटती चली गईं।” 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रितिका ने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों की मदद से आरोपी पकड़ लिया गया। अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान हयात (40) के रूप में हुई और उसके पास से हैंडबैग बरामद कर लिया गया, जिसमें मोबाइल फोन और दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र था।” अधिकारी ने कहा कि रितिका खतरे से बाहर हैं और मामले की जांच जारी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!