असम में पहले चरण का मतदान आज, CM सर्बानंद सोनोवाल समेत कई बड़े नेता चुनाव मैदान में

Edited By Pardeep,Updated: 27 Mar, 2021 06:33 AM

first phase of polling in assam today

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों पर हो रहे चुनाव असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से...

दिसपुरः असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों पर हो रहे चुनाव असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से अधिकतर सीटों पर सत्ताधारी भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। राज्य में तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होने हैं। कुल मिलाकर इन चुनावों में 23 महिलाओं समेत 264 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे खत्म होगा। मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है जिससे कोविड-19 संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम करने के लिए केंद्रीय बल राज्य पुलिस की मदद करेंगे। उन्होंने हालांकि इनकी संख्या नहीं बताई। अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल होंगे। उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ा दी गई है और सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी बरती जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में स्थित इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान व सुरक्षा कर्मियों का अपने तैनाती स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी नियमों के सख्ती से अनुपालन के उद्देश्य से बनाए गए 1917 सहायक मतदान केंद्रों समेत कुल 11537 मतदान केंद्रों पर करीब 81.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अधिकारी ने बताया कि 479 मतदान केंद्रों की पूरी कमान महिला कर्मियों के जिम्मे होगी। सत्ताधारी भाजपा 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी अगप ने 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। दो सीटों पर दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी महागठबंधन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और कांग्रेस ने 43 सीटों पर जबकि एआईयूडीएफ, सीपीआई (एमएल-एल), राजद और आंचलिक गण मोर्चा (निर्दलीय के तौर पर) ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है। नवगठित एजेपी प्रथम चरण में 41 सीटों पर खड़ी है जबकि 78 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!