Edited By Radhika,Updated: 04 Sep, 2025 11:28 AM

कश्मीर में अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को डल झील पर हाउसबोट में रहने वाले लोगों को एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो झेलम नदी का पानी डल झील की ओर मोड़ा जा सकता है, इसलिए लोग सावधानी बरतें।
नेशनल डेस्क: कश्मीर में अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को डल झील पर हाउसबोट में रहने वाले लोगों को एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो झेलम नदी का पानी डल झील की ओर मोड़ा जा सकता है, इसलिए लोग सावधानी बरतें। झेलम नदी का जलस्तर 21 फुट के खतरे के निशान को पार कर गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘झेलम नदी में वर्तमान जल स्तर को देखते हुए, जम्मू और कश्मीर झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने डल झील और उसके आसपास रहने वाले निवासियों, विशेष रूप से डल निवासियों और हाउसबोट मालिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है।''
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन जल स्तर प्रबंधन उपायों के तहत राम मुंशी बाग स्थित गेट को किसी भी समय खोला जा सकता है। इस गेट के संभावित रूप से खुलने से डल झील के जल स्तर में और वृद्धि होने की आशंका है, जो वर्तमान में 10.5 फुट है। इस वृद्धि से हाउसबोट मालिकों के लिए असुविधा पैदा हो सकती है।'' उन्होंने कहा कि डल झील के आसपास रहने वालों और हाउसबोट मालिकों को सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘इन निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित राहत केंद्रों में जाने के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया जाता है।''