Edited By Mehak,Updated: 13 Dec, 2025 05:36 PM

इस साल मानसून देशभर में रिकॉर्ड बारिश लेकर आया और कई नदियां, तालाब व बांध पूरी तरह भर गए। मानसून के बाद भी कुछ राज्यों में बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 से 16 दिसंबर तक हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और...
नेशनल डेस्क : इस साल मानसून का सीजन देश के लिए काफी अच्छा रहा। लगभग सभी राज्यों में जमकर बारिश हुई और कई जगहों पर पिछले सालों के रिकॉर्ड भी टूटे। अच्छी बारिश के चलते नदियां, तालाब और बांध लबालब भर गए। मानसून खत्म होने के बाद भी कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14, 15, 16 दिसंबर के बीच देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान भारी बारिश हुई थी, लेकिन बाद में मौसम साफ हो गया था। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 14, 15, 16 दिसंबर तक राज्य में तेज बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी आशंका है।
जम्मू-कश्मीर में बदलेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में भी मानसून के बाद मौसम शांत था, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। IMD ने अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में बादल बरसने का अनुमान जताया है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है।
इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल
केरल, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार में 14, 15, 16 दिसंबर के बीच लगातार बारिश हो सकती है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राजस्थान और दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
राजस्थान और दिल्ली में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब ठंड का असर तेज होता जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।