Edited By Pardeep,Updated: 02 Jun, 2024 12:53 AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के अनुमानों पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि जनहित इसी में कि एग्जिट पोल का हाल 2004 की तरह हो।
नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के अनुमानों पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि जनहित इसी में कि एग्जिट पोल का हाल 2004 की तरह हो।
गहलोत ने एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए शनिवार रात 'एक्स' पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो।' उल्लेखनीय है कि लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।