पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने किया टिहरी बांध का भ्रमण

Edited By Pardeep,Updated: 06 Oct, 2019 09:51 PM

former prime minister hd deve gowda visited tehri dam

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने रविवार को टिहरी बांध का भ्रमण कर बिजली उत्पादन और परियोजना निर्माण से जुड़ी जानकारी ली। यहां एक दिन के निजी दौरे पर आए देवगौड़ा ने बांध के व्यू प्वाईंट और पॉवर हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध...

नई टिहरीः पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने रविवार को टिहरी बांध का भ्रमण कर बिजली उत्पादन और परियोजना निर्माण से जुड़ी जानकारी ली। यहां एक दिन के निजी दौरे पर आए देवगौड़ा ने बांध के व्यू प्वाईंट और पॉवर हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध देश को बिजली के साथ-साथ उत्तर भारत के राज्यों में सिंचाई और पेयजल की जरूरत को भी बखूबी पूरी कर रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से बांध की तकनीक और विद्युत उत्पादन सहित स्पिल-वे, जलाशय और कोटेश्वर बांध परियोजना के बारे में भी पूछा। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक वीके बड़ोनी ने बताया कि वर्तमान में टिहरी परियोजना से एक हजार मेगावाट और कोटेश्वर बांध से 400 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है जबकि पीएसपी (पंप स्टोरेज प्लांट) निर्माणाधीन है। इसकी क्षमता भी एक हजार मेगावाट की है। 2021 तक यह प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा। जिसके बाद बांध से 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा।

टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने पूर्व प्रधानमंत्री को बताया कि टिहरी बांध परियोजना से 120 गांव और पुरानी टिहरी शहर प्रभावित हुए जिसके निवासियों को नई टिहरी, देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में पुनर्वासित किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में समुचित जलापूर्ति के लिए टिहरी बांध की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!