मोदी की जगह PM बनने की चर्चाओं पर गडकरी ने दिया जवाब, जिसने जो लिखना है लिखे

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Mar, 2019 12:45 PM

gadkari responds to discussions of becoming pm in place of narendra modi

रिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर गोवा में पार्टी के संकटमोचक के रूप में सामने आए। मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद उन्होंने न केवल नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर तेजी दिखाई बल्कि गठबंधन में टूट को टालते हुए सहयोगी दलों को भी साधे रखा।

नेशनल डेस्कः वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर गोवा में पार्टी के संकटमोचक के रूप में सामने आए। मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद उन्होंने न केवल नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर तेजी दिखाई बल्कि गठबंधन में टूट को टालते हुए सहयोगी दलों को भी साधे रखा। जहां गडकरी की कूटनीति की इन दिनों काफी चर्चा है वहीं उनके नरेंद्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री बनने को लेकर फिर से अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने अब खुलकर इन चर्चाओं पर बात की।
PunjabKesari
गडकरी ने भाजपा के 220 सीटें लाने और पीएम बनने के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में ऐसा कोई नहीं है, जो यह चाहता हो कि लोकसभा चुनाव में सीटें घटें और पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर कोई अन्य नेता उभरे। उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया में चल रही अफवाहें हैं, इन पर ध्यान न दें। गडकरी ने कहा कि किसी बेवकूफ ने ही 220 सीटों की अफवाह फैलाई है, भाजपा तो कम से कम 420 सीटें जीतेगी।
PunjabKesari

सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने और आरएसएस से भी बेहतर तालमेल होने के चलते उनका नाम पीएम के तौर पर सामने आ रहा है के साव पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो लिखना चाहते हैं वो ही लिखेंगे जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद को पार्टी का समर्पित सिपाही मानता हूं और देश के लिए काम करता हूं मैं इस तरह की कैलकुलेशन नहीं करता और न ही ऐसी कोई अपेक्षा है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए कामों के चलते भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में लौटेगी, इसलिए इन अफवाहों को कोई मतलब नहीं है। वहीं राम मंदिर और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय सेना के साहस का सबूत मांगना अच्छी बात नहीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!