'PM मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं', खरगे का BJP को करारा जवाब

Edited By Utsav Singh,Updated: 29 Apr, 2024 08:31 PM

pm modi is abusing gandhi family because he has no achievements   kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास श्रेय लेने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।

कर्नाटक : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास श्रेय लेने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। यादगिर जिले के गुर्मत्कल कस्बे में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया कि शुरुआती दो चरणों के चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है जिससे मोदी चिंतित हैं। खरगे के दामाद राधाकृष्णा डोड्डामणि कलबुर्गी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां पर 7 मई को मतदान होगा और गुर्मत्कल इस निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।

PunjabKesari

PM मोदी पास श्रेय के लिए कुछ भी नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि इस देश में मोदी के जन्म से पहले और बाद में क्या था, लेकिन वह अभी तक जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुझे गाली देते हैं क्योंकि उनके पास श्रेय के लिए कुछ भी नहीं है।'' कांग्रेस के 81 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘मोदी हताशा में कहते हैं कि कांग्रेस हर किसी की संपत्ति छीनकर उसे मुसलमानों के बीच बांट देगी। यह न तो संविधान में लिखा है और न ही हमारे घोषणापत्र में इसका कहीं उल्लेख है।'' उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने केवल यह कहा है कि वह गरीबों को उनका वाजिब हक देगी लेकिन ‘‘कभी भी हिंदू-मुस्लिम के बारे में बात नहीं की।''

PunjabKesari

कांग्रेस खाद्य सुरक्षा अधिनियम लेकर आई
खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान भूमि सुधार, बैंकों के राष्ट्रीयकरण और जीवन बीमा निगम के माध्यम से ऐसा किया था। यह गरीबों के लिए किया गया था। उन्होंने सवाल किया, ‘‘पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान)मनरेगा लेकर आईं। मोदी ने ऐसा कुछ किया? '' खरगे ने कहा कि कांग्रेस खाद्य सुरक्षा अधिनियम लेकर आई और गरीबों को हर महीने 35 किलोग्राम अनाज दिया, लेकिन मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान पांच किलोग्राम अतिरिक्त अनाज दिया और शेखी बघार रहे हैं कि वह देश के 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किये
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप (मोदी) दे रहे हैं क्योंकि हम कानून लेकर आए हैं जिसे कोई छीन नहीं सकता। यह काम है जो हमने किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोदी कहते हैं कि वह देश को मजबूत कर रहे हैं। क्या हम इसे कमजोर कर रहे हैं? यह हम थे जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े किये। आपने क्या किया? मोदी बात बहुत करते हैं। वह कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है। इस 56 इंच के सीने का हम क्या करें? आप बताएं कि पेट के लिए क्या करें? आप हमें भोजन के लिए क्या दे रहे हैं? '' उन्होंने कहा, ‘‘ आज महंगाई ऐसा मुद्दा है जो गरीबों को चिंतित करता है।'' 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!