राजस्थान में CM चेहरे पर सस्पेंस बरकरार, गहलोत और पायलट दोनों ही लड़ेंगे चुनाव

Edited By vasudha,Updated: 14 Nov, 2018 10:59 PM

gehlot and pilot will be both candidates in rajasthan assembly election

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की सूची में कई जगह पेंच फंसा हुआ है। पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है...

नेशनल डेस्क:  राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की सूची में कई जगह पेंच फंसा हुआ है। पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। वहीं, इसी बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को ऐलान किया कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे। 
PunjabKesari

कांग्रेस पूरी तरह एकजुट: गहलोत
गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की ओर से प्रचारित किया जा रहा था कि कांग्रेस में फूट है, अंदरूनी कलह है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि मैं और पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर मौजूद पायलट ने भी कहा कि राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन पर मैं चुनाव लडूंगा।  

PunjabKesari
राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान 
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। राजस्थान कांग्रेस का झगड़ा इस बात को लेकर है कि पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा। सर्वे के अनुसार कांग्रेस सत्ता में आ रही है। ऐसे में, नेताओं के मुख्यमंत्री बनने की लालसा बढ़ती जा रही है। 

PunjabKesari
दरअसल, पायलट गुट और अशोक गहलोत गुट दोनों ही चाहते हैं कि कम से कम 80 ऐसे लोगों को टिकट दिलवाएं, जो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में मदद करें। पार्टी का एक मत यह है कि दोनों बड़े नेताओं को प्रचार करना चाहिए, जबकि अशोक गहलोत चाहते हैं कि अपनी परंपरागत सीट सरदारपुरा से चुनाव लड़ें, जबकि सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव कभी नहीं लड़ा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!