Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Jun, 2025 12:12 AM
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 1 बजे एक कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गई और पुल के अधूरे हिस्से से लटक गई। गूगल मैप्स के निर्देशों पर चल रहे वाहन चालक ने फ्लाईओवर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुल का एक...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 1 बजे एक कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गई और पुल के अधूरे हिस्से से लटक गई। गूगल मैप्स के निर्देशों पर चल रहे वाहन चालक ने फ्लाईओवर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुल का एक हिस्सा बन चुका था जबकि दूसरा हिस्सा अभी अधूरा था। इससे कार पुल के किनारे जाकर लटक गई।
कार में तीन लोग सवार थे, जो गोरखपुर के निवासी हैं। गनीमत रही कि हादसे में सभी लोग सुरक्षित रहे। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और कार को नीचे उतार लिया। इस घटना में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बैरिकेडिंग और संकेतक की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
इससे पहले भी बरेली जिले में गूगल मैप्स के कारण एक अधूरे पुल पर कार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर चेतावनी जारी की है।