Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Jul, 2025 01:25 PM

आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
आप के नेताओं का कहना है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उसे नया विकल्प देने जा रही है। पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और जनता से सीधे संवाद कर विकास की नई सोच लेकर सामने आएगी।
दिल्ली और पंजाब में सरकार चला चुकी आम आदमी पार्टी अब बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। पार्टी का कहना है कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है और सभी दल अब आप की रणनीति पर नजर बनाए हुए हैं।