Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Jul, 2025 04:48 PM

दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके के बाद तेजी से आग फैल गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। हादसा होने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद 8 फायर टेंडर मौके...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में धमाका हो गया। यह घटना ट्रॉमा सेंटर के बीसीपी इलाके में दोपहर करीब 3:55 बजे हुई। विस्फोट के तुरंत बाद ट्रांसफॉर्मर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद 8 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। दमकल कर्मियों ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समय पर कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया। दमकल विभाग ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।