Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Jun, 2025 10:17 PM

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों से घिरी हुई है। भारत में जब यह फिल्म विवादों का कारण बनी-खासकर इसके ट्रेलर में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर दिखे- तो कई संगठन इसे बैन करने की मांग करने लगे।
नेशनल डेस्क: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों से घिरी हुई है। भारत में जब यह फिल्म विवादों का कारण बनी-खासकर इसके ट्रेलर में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर दिखे- तो कई संगठन इसे बैन करने की मांग करने लगे। विरोध बढ़ते देख मेकर्स ने फैसला लिया कि फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया जाएगा। लेकिन अब पाकिस्तान से ऐसी खबर आई है कि वहां के सेंसर बोर्ड ने 'सरदार जी 3' को रिलीज़ के लिए मंज़ूरी दे दी है, जिससे इस फिल्म को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा।