मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है ये 3 दमदार कारें, कब देगी सड़कों पर दस्तक जाने पूरी डिटेल

Edited By Shubham Anand,Updated: 27 Jun, 2025 03:37 PM

3 powerful cars are going to be launched in the market soon

भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा लंबे समय से राज कर रही है। यह SUV न सिर्फ अपने वर्ग की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है, बल्कि हुंडई की कुल बिक्री में भी बड़ा योगदान देती है। लेकिन अब इस सेगमेंट में क्रेटा की बादशाहत को टक्कर देने...

National Desk : भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा लंबे समय से राज कर रही है। यह SUV न सिर्फ अपने वर्ग की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है, बल्कि हुंडई की कुल बिक्री में भी बड़ा योगदान देती है। लेकिन अब इस सेगमेंट में क्रेटा की बादशाहत को टक्कर देने तीन नई दमदार SUVs एंट्री लेने जा रही हैं, जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये अपकमिंग मिड-साइज SUVs और ये कब तक लॉन्च हो सकती हैं:

1. मारुति एस्कुडो
मारुति सुजुकी अगले 2 से 3 महीनों के भीतर अपनी नई मिड-साइज SUV एस्कुडो को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को आंतरिक रूप से Y17 कोडनेम दिया है। इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच के प्राइस रेंज में पोजिशन किया जाएगा ताकि यह मिड-सेगमेंट SUV खरीदारों को आकर्षित कर सके। इस SUV में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। एस्कुडो को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके साइज और डिजाइन की झलक मिल चुकी है।

2. टाटा सिएरा (ICE और EV)
टाटा मोटर्स अपनी प्रतिष्ठित SUV सिएरा को एक बिल्कुल नए अवतार में 2025 के अंत तक लॉन्च करने जा रही है। यह कार पेट्रोल और डीजल (ICE) के साथ-साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध होगी। सिएरा EV खास तौर पर हुंडई क्रेटा EV जैसे अपकमिंग कॉम्पिटिटर्स को टक्कर देने के इरादे से लाई जा रही है। टाटा ने इस SUV की झलक 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहले ही दिखा दी थी। डिजाइन की बात करें तो नई सिएरा को फ्यूचरिस्टिक लुक, मॉडर्न इंटीरियर, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। खास बात ये है कि ICE और EV दोनों वर्जन एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे।

3. रेनॉल्ट डस्टर
रेनॉल्ट की डस्टर को भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट की पहली क्रांतिकारी कार माना जाता है, जिसने इस श्रेणी को एक नई पहचान दिलाई थी। अब कंपनी इस मॉडल को एक नए डिजाइन और आधुनिक प्लेटफॉर्म के साथ 2026 में फिर से भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। नई डस्टर में कई इंजन विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं, जिनमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हो सकते हैं। इस नई जनरेशन डस्टर को डेसिया (Dacia) के नवीनतम ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है।

कब तक लॉन्च हो सकती है तीनों SUVs
मारुति एस्कुडो के अगस्त से सितंबर 2025 के बीच बाजार में आने की उम्मीद है। वहीं, टाटा सिएरा को कंपनी त्योहारी सीजन में, यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई रेनॉल्ट डस्टर को लेकर ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इसकी लॉन्चिंग 2026 की पहली छमाही में होने की संभावना है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!