सरकार ने 6 राज्यों में एक लाख 17 हजार सस्ते आवास बनाने की दी मंजूरी

Edited By ,Updated: 21 Mar, 2017 08:16 PM

government to create 1 lakh 17 thousand cheap housing in 6 states

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार समेत 6 राज्यों में 5773 करोड़ रुपए।

नई दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार समेत 6 राज्यों में 5773 करोड़ रुपए के निवेश से एक लाख 17 हजार 814 सस्ते आवास बनाने की मंजूरी दी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने बताया कि इस राशि में 1816 करोड़ की राशि केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। मंत्रालय के अनुसार मध्यप्रदेश के 43 शहरों में 27 हजार 475 आवास बनेंगे। इसके साथ ही राज्य में 2 लाख 9 हजार 36 सस्ते आवास बनाने को मंजूरी दी जा चुकी है। बिहार के 31 शहरों में 25 हजार 221 आवास बनाए जाएंगे।

राज्य को अभी तक 88 हजार 254 सस्ते आवास बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है। झारखंड में 36 शहरों में 20 हजार 99 सस्ते आवास बनाने की मंजूरी दी है। राज्य में अभी तक 64 हजार 555 सस्ते आवास बनाने का अनुमोदन किया गया है। ओडिशा में 2115, कर्नाटक में 31 हजार 424, केरल में 11 हजार 480 सस्ते आवास बनाने की मंजूरी दी गयी है। केंद्र सरकार अभी तक देशभर में 17 लाख 60 हजार 507 सस्ते आवास बनाने की मंजूरी दे चुकी है। इसके लिए 96 हजार 18 करोड़ रुपए का निवेश होगा जिसमें से 27 हजार 714 करोड रुपए केंद्र सरकार देगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!