मोदी ने गुजरात दंगों को लेकर SIT की पूछताछ में 9 घंटों तक एक कप चाय भी नहीं ली थी: राघवन

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Oct, 2020 10:07 AM

gujarat riots modi did not even take a cup of tea during questioning

साल 2002 में गुजरात दंगों की जांच को बनी SIT ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 9 घंटे लंबी मैराथन पूछताछ की थी। उस दौरान मोदी से करीब 100 सवाल पूछे गए थे और उन्होंने किसी भी सवाल पर टालमटोल नहीं किया था। गुजरात दंगों की जांच करने...

नेशनल डेस्कः साल 2002 में गुजरात दंगों की जांच को बनी SIT ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 9 घंटे लंबी मैराथन पूछताछ की थी। उस दौरान मोदी से करीब 100 सवाल पूछे गए थे और उन्होंने किसी भी सवाल पर टालमटोल नहीं किया था। गुजरात दंगों की जांच करने वाली SIT के प्रमुख आर के राघवन ने अपनी नई किताब में कई बातों को खुलासा किया है। आर के राघवन ने बताया कि इतनी लंबी पूछताछ के दौरान भी नरेंद्र मोदी लगातार शांत व संयत बने रहे और हर सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने जांचकर्ताओं की एक कप चाय तक नहीं ली थी।

PunjabKesari

राघवन ने अपनी आत्मकथा 'ए रोड वेल ट्रैवल्ड' में लिखा कि मोदी पूछताछ के लिए गांधीनगर में SIT कार्यालय आने के लिए आसानी से तैयार हो गए थे और वह पानी की बोतल खुद अपने साथ लेकर आए थे। गुजरात दंगों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट  द्वारा गठित SIT (विशेष जांच दल) का प्रमुख बनने से पहले राघवन प्रमुख जांच एजेंसी CBI के प्रमुख भी रह चुके थे। वह बोफोर्स घोटाला, साल के 2000 दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट-मैच फिक्सिंग मामला और चारा घोटाला से संबंधित मामलों की जांच से भी जुड़े रहे थे।

PunjabKesari

किताब में खुलासा
राघवन ने अपनी किताब में उस समय का जिक्र किया जब SIT ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया था। राघवन ने लिखा कि हमने उनके स्टॉफ को यह कहा था कि उन्हें (मोदी को) इस उद्देश्य के लिए खुद SIT कार्यालय में आना होगा और कहीं और मिलने को पक्षपात के तौर पर देखा जाएगा। राघवन ने कहा कि उन्होंने (मोदी) हमारे रुख की भावना को समझा और गांधीनगर में सरकारी परिसर के अंदर SIT कार्यालय में आने के लिए आसानी से तैयार हो गए। पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक असामान्य कदम उठाते हुए SIT सदस्य अशोक मल्होत्रा ​​को पूछताछ करने के लिए कहा ताकि बाद में उनके और मोदी के बीच कोई करार होने का ‘शरारतपूर्ण आरोप' नहीं लग सके। राघवन ने कहा कि इस कदम का महीनों बाद और किसी ने नहीं बल्कि न्याय मित्र हरीश साल्वे ने समर्थन किया। उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी उपस्थिति से विश्वसनीयता प्रभावित होती।

PunjabKesari

छोटा ब्रेक लेने को भी सहमत नहीं थे मोदी
तमिलनाडु कैडर के अवकाशप्राप्त आईपीएस अधिकारी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था, जो अंतर्मन से था। उन्हें 2017 में साइप्रस में उच्चायुक्त भी नियुक्त किया गया था। राघवन ने कहा कि मोदी से पूछताछ SIT कार्यालय में मेरे कक्ष में 9 घंटे तक चली। मल्होत्रा ​​ने बाद में मुझे बताया कि देर रात खत्म हुई पूछताछ के दौरान मोदी शांत और संयत बने रहे।'' राघवन ने कहा, "उन्होंने (मोदी) किसी सवाल के जवाब में टालमटोल नहीं की। जब मल्होत्रा ने उनसे पूछा कि क्या वह दोपहर के भोजन के लिए ब्रेक लेना चाहेंगे, तो उन्होंने शुरु में इसे ठुकरा दिया। वह पानी की बोतल खुद लेकर आए थे और लंबी पूछताछ के दौरान उन्होंने SIT की एक कप चाय भी स्वीकार नहीं की।'' राघवन ने कहा कि मोदी को छोटे ब्रेक के लिए सहमत कराने में काफी अनुनय करना पड़ा। राघवन ने मोदी के ऊर्जा स्तर की तारीफ करते हुए कहा कि वह छोटे ब्रेक के लिए तैयार हुए लेकिन वह खुद के बदले मल्होत्रा को राहत की जरूरत को देखते हुए तैयार हुए। 

PunjabKesari

2012 में मिली क्लीन चिट
एसआईटी ने फरवरी 2012 में एक ‘क्लोजर रिपोर्ट' दायर की जिसमें मोदी और 63 अन्य लोगों को क्लीन चिट दी गई थी। उनमें कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कोई कानूनी सबूत नहीं था। पूर्व सीबीआई निदेशक ने अपनी पुस्तक में यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित SIT द्वारा गुजरात दंगों की जांच पेशेवर थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भूमिका पर एसआईटी का स्पष्ट रुख था जो राज्य और दिल्ली में उनके (मोदी के विरोधी) के लिए ‘अरुचिकर' था। राघवन ने कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ याचिकाएं दायर कीं, मुझ पर मुख्यमंत्री का पक्ष लेने का आरोप लगाया। ऐसी अटकलें थीं कि उन्होंने टेलीफोन पर होने वाली मेरी बातचीत की निगरानी के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग भी किया। हालांकि कुछ भी नहीं मिलने से वे निराश थे। उन्होंने कहा कि शुरू में उनके खिलाफ झूठे आरोपों को हवा दी गई और बाद में खुले तौर पर आरोप लगाए गए।

PunjabKesari

राघवन ने जोर दिया, ‘‘सौभाग्य से उन्हें उच्चतम अदालत का साथ मिला...मेरे लिए यह तर्क स्वीकार करना असुविधाजनक था कि राज्य प्रशासन उन दंगाइयों के साथ जुड़ा हुआ था जो मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रहे थे। हमारी जांच पेशेवर थी।" राघवन ने मल्होत्रा ​​की तारीफ करते हुए कहा कि अगर मैंने पेशेवर कुशल और निष्पक्ष मापदंड दिखाया तो यह अशोक कुमार मल्होत्रा के कारण भी था जिन्हें मैंने 2009 में SIT में शामिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने जब 2017 में राघवन को ड्यूटी से हटने की अनुमति दी थी तो टीम का जिम्मा मल्होत्रा को ही सौंपा गया था। राघवन ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह उन लोगों के निशाने पर थे, जिन्हें दिल्ली में उच्च पदों पर आसीन लोगों' द्वारा उकसाया गया था। एहसान जाफरी मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं था कि कांग्रेस सांसद ने फोन से मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की थी। राघवन ने कहा कि संजीव भट्ट सहित कई अन्य लोगों ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ने 28 फरवरी 2002 को देर रात आधिकारिक बैठक में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि यदि हिंदू भावनाएं उमड़ती हों तो वे हस्तक्षेप नहीं करें। एक बार फिर इस आरोप की पुष्टि के लिए कोई तथ्य नहीं था।'' राघवन ने 2008 की शुरुआत में SIT के प्रमुख का पदभार संभाला और 30 अप्रैल, 2017 तक नौ साल तक इस पद पर रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!