पेड़ पर लटका मिला हेड कॉन्सटेबल का शव, बेटा बोला- 'अफसरों के प्रताड़ना से तंग आकर पापा ने लगाया मौत को गले'

Edited By Utsav Singh,Updated: 04 May, 2024 04:35 PM

head constable fed up with the torture of officers committed suicide

छत्तीसगढ़ के सरकंडा थाना के हेड कॉन्स्टेबल लखन मेश्राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को उनके घर के पीछे पेड़ पर फंदे से शव लटकता मिला।

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सरकंडा थाना के हेड कॉन्स्टेबल लखन मेश्राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को उनके घर के पीछे पेड़ पर फंदे से शव लटकता मिला। मृतक के पुत्र ने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर उसके पिता ने मौत को गले लगाया है। आरोप है कि वे अफसरों की डांट फटकार से परेशान थे। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निवासी लखन (53) सरकंडा थाने में हेड कॉन्स्टेबल थे। थाने में वे मालखाने के इंचार्ज थे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम लखन मेश्राम ड्यूटी करने के बाद घर गए और मोबाइल बंद कर लिया। इस बीच देर रात 12 बजे वे परिजन को बिना बताए घर से बाहर निकल गए। तड़के तीन बजे परिजनों की नींद खुली, तब उन्होंने उनकी तलाश फिर शुरू कर दी। हवलदार के घर से गायब होने की खबर मिलते ही पुलिसकर्मी भी शुक्रवार सुबह तक तलाश कर रहे थे। परिजन भी इधर-उधर खोजबीन में जुटे रहे। सुबह परिजन घर के पीछे की तरफ गए, तब लखन की लाश पेड़ पर लटकती मिली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

PunjabKesari

शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। लखन के बेटे कृष्णकांत मेश्राम ने बताया कि वह थाने के काम के चलते हमेशा परेशान रहते थे। लखन थाने में मालखाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने मालखाने का चार्ज लिया था जिसके कारण तत्काल सामान जमा करने में असमर्थता जताई।फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच कर रही है।   

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!