सोलर पैनल का पूरा सिस्टम सिर्फ ₹3500 में, जानें कहां मिल रहा ये जबरजस्त फायदा, लोगों की होने वाली है मौज

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 21 Apr, 2025 10:31 AM

how to install a cheap solar

आज के समय में बिजली का खर्च हर महीने जेब पर भारी पड़ता है। खासकर गर्मियों में जब पंखे, कूलर और लाइट्स लगातार चलते हैं, तब बिल हजारों में पहुंच जाता है। ऐसे में बहुत से लोग सोलर सिस्टम की ओर बढ़ रहे हैं...

नेशनल डेस्क: आज के समय में बिजली का खर्च हर महीने जेब पर भारी पड़ता है। खासकर गर्मियों में जब पंखे, कूलर और लाइट्स लगातार चलते हैं, तब बिल हजारों में पहुंच जाता है। ऐसे में बहुत से लोग सोलर सिस्टम की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन महंगे सोलर पैनल हर किसी के बजट में नहीं आते। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा Low Budget Solar System, जिसकी कीमत सिर्फ ₹3500 है और जो आपकी बेसिक बिजली की जरूरतें आराम से पूरा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं

सिर्फ ₹3500 में क्या-क्या मिलेगा?

इस सेटअप में तीन जरूरी चीजें आती हैं – सोलर पैनल, बैटरी और छोटा इन्वर्टर। आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं:

1. EXIDE का सोलर पैनल – ₹1400 से ₹2400 तक

2. Star Trek या अन्य ब्रांड की 25–30Ah बैटरी – ₹1500

  • यह बैटरी छोटी होते हुए भी लंबे समय तक काम करती है

  • इस पर 12 महीने की वारंटी भी मिलती है

  • Star Trek ना मिले तो कोई भी अच्छी क्वालिटी की बैटरी ली जा सकती है

  • यह आपके सोलर पैनल से आने वाली ऊर्जा को स्टोर करके रात में भी काम करने की सुविधा देती है

3. 200W का छोटा इन्वर्टर – ₹500

  • सिर्फ ₹500 में मिलने वाला यह इन्वर्टर छोटा जरूर है, लेकिन जरूरी कामों में बड़ा सहायक है

  • यह छोटे लोड जैसे LED बल्ब, मोबाइल चार्जर, या एक छोटा पंखा आराम से चला सकता है

  • बैटरी से कनेक्ट होकर यह AC आउटपुट देता है जिससे आप साधारण घरेलू उपकरण चला सकते हैं

यह भी पढ़ें: 30,000 EV ऑर्डर निकले फर्जी! फैक्ट्री पहुंचते ही चौंक गया अधिकारी, सिर्फ 2 मजदूर मिले अंदर

कुल लागत – सिर्फ ₹3500

उपकरण अनुमानित कीमत
सोलर पैनल ₹1400–₹2400
बैटरी ₹1500
इन्वर्टर ₹500
कुल खर्च ₹3400–₹3500

किन लोगों के लिए फायदेमंद है यह सेटअप?

  • जिनका बजट कम है और बिजली का खर्च ज्यादा

  • गांव या दूरदराज इलाकों में जहां बिजली की उपलब्धता सीमित है

  • छोटे ऑफिस या स्टोर जहां सिर्फ बेसिक बिजली की जरूरत होती है

  • स्टूडेंट्स के लिए जो पढ़ाई के लिए एक बल्ब और चार्जर चलाना चाहते हैं

ध्यान देने वाली बातें

  • यह सेटअप बेसिक लोड के लिए है, भारी उपकरण जैसे AC या फ्रिज नहीं चला सकता

  • पैनल को धूप में सही एंगल पर लगाएं ताकि पूरा चार्ज मिले

  • बैटरी को समय-समय पर चेक करना जरूरी है ताकि उसकी लाइफ लंबी बनी रहे

  • अगर आपको थोड़ा और पावर चाहिए तो आप बाद में इस सिस्टम को अपग्रेड भी कर सकते हैं

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!