इस इजराइली हार्पी ड्रोन से भारत ने तबाह किए पाक के 3 एयर डिफेंस सिस्टम, जानिए कितना है पावरफुल

Edited By Updated: 08 May, 2025 05:21 PM

india destroyed 3 air defense s of pakistan with this israeli harpy drone

भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने पंजाब के कई हिस्सों में घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते उसकी इस चाल को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही सेना को एक और बड़ी कामयाबी मिली- पाकिस्तान के तीन एयर डिफेंस सिस्टम को...

बाॅलीवुड तड़का : भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने पंजाब के कई हिस्सों में घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते उसकी इस चाल को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही सेना को एक और बड़ी कामयाबी मिली- पाकिस्तान के तीन एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया गया।

इजराइली हार्पी ड्रोन से हुआ हमला

भारतीय सेना ने इस जवाबी कार्रवाई में इजराइली तकनीक से बने हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया। यह ड्रोन पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने में बेहद कारगर साबित हुआ। हार्पी एक खास तरह का ड्रोन है जो दुश्मन के रडार सिस्टम और टार्गेट्स पर सटीक हमला करता है।

PunjabKesari

क्या है हार्पी ड्रोन और क्यों है यह इतना खास?

हार्पी ड्रोन को Israel Aerospace Industries (IAI) द्वारा विकसित किया गया है। यह एक Unmanned Aerial Vehicle(UAV) है जो बिना पायलट के ऑपरेट किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुश्मन के रडार सिस्टम को खुद पहचानता है और उस पर सीधा हमला करता है।

उड़ान क्षमता और ऑपरेशनल रेंज

यह ड्रोन एक बार में 9 घंटे तक उड़ सकता है और इसकी ऑपरेशनल रेंज 200 किलोमीटर तक है। यानी यह दूर बैठकर भी दुश्मन को निशाना बना सकता है। इसकी लंबी उड़ान और रेंज के चलते इसे युद्ध क्षेत्र में खतरे के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

ऑटोमेटिक टार्गेटिंग और ट्रैकिंग सिस्टम

हार्पी ड्रोन में ऑटोमेटिक टार्गेट सर्च, आइडेंटिफिकेशन और ट्रैकिंग सिस्टम होता है। यह दो-तरफा डेटा लिंक से लैस होता है, जिससे ऑपरेटर को रियल-टाइम में जानकारी मिलती रहती है। स्थिति बदलने पर ऑपरेटर इस ड्रोन को वापस बुला सकता है या हमले को रोक सकता है।

हाई-टेक सेंसर और कैमरा सिस्टम

इस ड्रोन में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारेड और फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड (FLIR) सेंसर लगे होते हैं। इसके अलावा इसमें कलर CCD कैमरा और एंटी-रडार होमिंग सिस्टम भी मौजूद होता है। यह सभी तकनीकें मिलकर इस ड्रोन को लक्ष्य की पहचान करने और उस पर सटीक वार करने में मदद करती हैं।

PunjabKesari

कैसे होता है लॉन्च और कितना विस्फोटक ले जा सकता है?

हार्पी ड्रोन को सीलबंद कैनिस्टर से लॉन्च किया जाता है, जिससे इसकी तैनाती आसान हो जाती है। यह ड्रोन 23 किलोग्राम तक विस्फोटक लेकर उड़ सकता है। युद्ध के दौरान इसे सर्विलांस मोड से अटैक मोड में आसानी से बदला भी जा सकता है।

नतीजा: दुश्मन को मिली कड़ी चेतावनी

भारत ने हार्पी ड्रोन की मदद से पाकिस्तान के तीन एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म कर यह दिखा दिया कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। यह कार्रवाई न केवल सैन्य ताकत का प्रदर्शन है बल्कि यह संदेश भी है कि भारत अब हर हमले का जवाब पूरी ताकत से देने में सक्षम है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!