Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 May, 2025 11:02 AM

भारत लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने में जुटा हुआ है। बीती रात पाकिस्तान के हवाई हमलों की कोशिशों को नाकाम करने के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सात...
नेशनल डेस्क। भारत लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने में जुटा हुआ है। बीती रात पाकिस्तान के हवाई हमलों की कोशिशों को नाकाम करने के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सात आतंकवादियों का सफाया कर दिया है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सांबा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे सात घुसपैठियों को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने मार गिराया। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि मारे गए सभी घुसपैठिए प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।
बीएसएफ के जवानों की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने सीमा पर एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है खासकर भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान लगातार जवाबी कार्रवाई की फिराक में है। भारतीय सेना और सुरक्षा बल सीमा पर पूरी तरह से अलर्ट हैं और किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने की संभावना है जिससे उनकी खतरनाक मंसूबों का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।