पहली बार J&K में भारत-चीन की आर्मी ने की ज्वाइंट एक्सरसाइज, डरेगा पाक

Edited By ,Updated: 20 Oct, 2016 10:24 AM

india china hold first ever joint army exercise in jammu and kashmir

चीन के पाकिस्तान प्रेम के चलते भारत के साथ दोनों राज्यों के रिश्तों में खिंचाव है लेकिन इस हल्के तनाव के बीच पहली बार भारत और चीन ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में बुधवार को जॉइंट आर्मी एक्सर्साइज की।

नई दिल्ली: चीन के पाकिस्तान प्रेम के चलते भारत के साथ दोनों राज्यों के रिश्तों में खिंचाव है लेकिन इस हल्के तनाव के बीच पहली बार भारत और चीन ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में बुधवार को जॉइंट आर्मी एक्सर्साइज की। दोनों देशों में न्यूक्लियर सप्लयार्स ग्रुप और आतंकी मसूद अजहर को लेकर उपजे डिप्लोमैटिक तनाव के बीच यह अहम कदम है। दिन भर की एक्सर्साइज के दौरान भारतीय सीमा पर एक गांव में काल्पनिक भूकंप की स्थिति में मानवीय सहायता और आपदा राहत पर जोर दिया गया। संयुक्त टीमों ने बचाव अभियान चलाया, लोगों को सुरक्षित निकाला गया और मैडीकल सहायता प्रदान की। इसके पहले 6 फरवरी को जॉइंट एक्सर्साइज की गई थी और यह उसकी अगली कड़ी थी।

फरवरी में चीन में हुई थी एक्सर्साइज
सूत्रों के मुताबिक फरवरी में हुई एक्सर्साइज चीन के क्षेत्र में थी जबकि इस बार भारतीय क्षेत्र में अभ्यास किया गया। भारतीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर आर.एस. रमन ने किया वहीं चीनी पक्ष का नेतृत्व सीनियर कर्नल फान जून ने किया।

इससे दोनों सुरक्षाबलों में भरोसे और सहयोग में वृद्धि हुई
सेना ने यहां एक बयान में कहा कि अभ्यास काफी सफल रहा और इसमें न सिर्फ प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सीमावर्ती आबादी को राहत मुहैया कराने पर जोर दिया गया बल्कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा की रक्षा करने वाले दोनों बलों के बीच परस्पर भरोसे और सहयोग में भी वृद्धि हुई। इस अभ्यास से एलएसी पर तैनात दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास और सहयोग का स्तर भी बढ़ा है।


Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!