भारत, जर्मनी को आतंकवाद रोधी अभियान में सहयोग को मजबूत करने की जरूरत: कोविंद

Edited By Pardeep,Updated: 01 Nov, 2019 09:14 PM

india germany need to strengthen cooperation in counter terrorism operations

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि भारत-जर्मनी संबंध बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों को आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग को मजूबत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धनशोधन से निपटने के लिए एक अंतरसरकारी संगठन को वित्तीय कार्रवाई...

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि भारत-जर्मनी संबंध बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों को आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग को मजूबत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धनशोधन से निपटने के लिए एक अंतरसरकारी संगठन को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की बैठकों में अपने स्तर पर समन्वय बनाना चाहिए।
PunjabKesari
भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए दोनों देश सही दावेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में, जी -4 के हिस्से के रूप में हमारा सहयोग महत्वपूर्ण है।'' कोविंद ने कहा कि जर्मनी के साथ भारत के मजबूत वाणिज्यिक संबंध है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर भारत का मानना है कि एक संतुलित ईयू-और भारत के बीच व्यापक आधार वाले व्यापार और निवेश समझौता जल्द से जल्द फिर से करने के लिए यूरोपीय संघ के भीतर प्रयासों को संगठित करने में उसका समर्थन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल दोनों पक्षों के व्यापारिक समुदायों को एक मजबूत सकारात्मक संकेत देगा, बल्कि भारत-जर्मनी द्विपक्षीय व्यापार और प्रौद्योगिकी सहयोग को भी बढ़ावा देगा।''
PunjabKesari
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिसका विश्व समुदाय को मिलकर मुकाबला करना चाहिए और दुनिया के हर हिस्से में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करना चाहिए। इसके लिए भारत और जर्मनी को आतंकवाद रोधी अभियानों में सहयोग को और मजबूत करने की जरूरत है।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!