USISPF अध्यक्ष मुकेश अघी बोले- भारत को अगले 10 साल तक हर साल बनाना होगा शिगाको जैसा एक शहर

Edited By Yaspal,Updated: 18 Feb, 2020 07:20 PM

india will have to build a city like shigako every year for next 10 years

भारत में जिस स्तर पर शहरीकरण हो रहा है, उससे मिलान के लिए उसे अगले 10 साल तक हर साल शिकागो जैसा कम से कम एक शहर विकसित करना होगा। अमेरिका के एक शीर्ष व्यापार सलाहकार संगठन अमेरिका-भारत रणनीति और साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के प्रमुख ने एक कार्यक्रम...

वाशिंगटनः भारत में जिस स्तर पर शहरीकरण हो रहा है, उससे मिलान के लिए उसे अगले 10 साल तक हर साल शिकागो जैसा कम से कम एक शहर विकसित करना होगा। अमेरिका के एक शीर्ष व्यापार सलाहकार संगठन अमेरिका-भारत रणनीति और साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के प्रमुख ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा सप्ताहांत पर आयोजित भारत सम्मेलन के दौरान ‘भारत में स्मार्ट सिटी  “चुनौतियां और अवसर”  विषय पर परिचर्चा के दौरान यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने सभी स्मार्टसिटी परियोजनाओं के सिंगापुर की सफल तर्ज पर लोक-निजी भागीदारी पर ध्यान दिए जाने की वकालत की।

अघी ने कहा, ‘‘भारत में शहरीकरण की विशालता को देखते हुए देश में हर साल शिकागो जैसा एक शहर अगले दस साल तक बनते रहना चाहिए।'' इस संबंध में पीडब्ल्यूसी इंडिया में पार्टनर एंड लीडर (स्मार्ट सिटीज) एन.एस.एन. मूर्ति ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाली परियोजनाओं के लिए कई प्रमुख कारक समझाए और कहा कि इन्हें सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल किया जाता है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!